फिल्म देख रो दिए मुख्यमंत्री, रुमाल से पोछते रहे आंसू रक्षित शेट्टी स्टारर फिल्म 777 चार्ली 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 777 चार्ली में एक आदमी और उसके डॉग के बीच के रिश्ते को दिखाया गया है। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई पहुंचे और फिल्म देख वह भावुक हो गए। वह पूरी फिल्म के दौरान रोते दिखाई दिए, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।777 चार्ली की कहानी देख बसवराज बोम्मई को अपने पालतू डॉग की याद आ गई थी। उनके डॉग का पिछले साल निधन हुआ था, इसी वजह से वह पूरी फिल्म के दौरान भावुक नजर आए। वीडियो के अलावा कुछ फोटोज भी सामने आईं हैं, जिसमें रोते दिखाई दे रहे हैं। जुरासिक पार्क का 3120 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन जुरासिक पार्क की 6वीं फ्रैंचाइजी फिल्म जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन 10 जून को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने महज 2 दिनों में 194 मिलियन डॉलर यानी 1500 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था, जो अब तीन दिनों में 400 मिलिनय डॉलर यानी करीब सवा 3 हजार करोड़ हो चुका है। बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। फिल्म में रणवीर शिवा और आलिया ईशा के किरदार में हैं, रणवीर के पास एक शक्ति है जो इस संसार को बुरी शक्तियों से बचा सकती है। फिल्म में VFX की जबरदस्त तड़का है।ब्रह्मास्त्र में रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी नजर आएंगी। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है।