क्षेत्रीय
27-Aug-2023

आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे शिवराज सरकार की खोल रहे पोल ५३ साल के कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में म.प्र था बीमारी राज्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं श्रीराम शर्मा आचार्य की स्मृति में निकाली तिरंगा रैली मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा के बड़े.बड़े दावे कर रही है परंतु मध्य प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे अपने ही सरकार की पोल खोल रहे हैं। इसी तरह का एक मामला परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चिचोली की शासकीय प्राथमिक शाला संचालित की जा रही है पहली से लेकर पांचवी तक के बच्चों को शिक्षकों के द्वारा पढ़ाया जा रहा है 2005 में प्राथमिक शाला चिचोली के भवन का निर्माण पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के द्वारा कराया गया था जो की भवन अब पूर्ण रूप से जर्जर स्थिति में है विगत 3 वर्षों से बच्चे पहली से लेकर पांचवी तक के समस्त बच्चे जर्जर भवन की क्लास रूम में नहीं पढ़ाए जा रहे है मध्यप्रदेश में वर्ष २००३ के पूर्व से कांग्रेस की प्रदेश में ५३ वर्ष तक सरकार रही है। लेकिन कांग्रेस ने प्रदेश का विकास नहीं किया न ही गरीब किसान वर्ग के लिये कोई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई। मध्यप्रदेश बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था लेकिन वर्ष २००३ से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी जिससे विकास को गति दी। बीच में १५ माह के लिये कांग्रेस की सरकार प्रदेश में रही। जिसमें भी जनता से किये वादों को पूरा नहीं किया गया। उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने रविवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता कहीं। अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं श्रीराम शर्मा आचार्य की स्मृति और उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित करने के मकसद से तिरंगा रैली निकाली गई। गायत्री परिवार द्वारा निकाली गई यह रैली अंबेडकर चौक से प्रारंभ हुई और कालीपुतली चौक राजघाट चौकए सराफा बाजार होते हुए हनुमान चौक पर समाप्त हुई। बैठक में गायत्री परिवार के सदस्यों व पदाधिकारियों ने पीले वस्त्र धारण कर हाथों में तिरंगा थामा और देशभक्ति गीतों की धुन पर भारत माता की जय के नारे लगाए। देश की आजादी और आध्यात्म जगत में उनके योगदान को याद करने तथा उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए गायत्री परिवार के जिलेभर के सदस्यों ने तिरंगा रैली निकाली। लामता लामता संच में चल रहे १० दिवसीय एकल अभ्यास वर्ग का शुभारंभ १८ अगस्त को किया गया था १० दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग में २५ विद्यालयों के आचार्यो को पंचमुखी शिक्षा के अंतर्गत आरोग्य शिक्षा ग्रामीण विकास शिक्षा शारीरिक विकास शिक्षा प्राथमिक शिक्षा एसंस्कार शिक्षा सम्भाग समिति एव अंचल समिति के सदस्यों द्वारा शिक्षा दिया गया । एकल अभ्यास वर्ग का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचलों के बच्चों को शिक्षित करना ग्राम में विकास करना एशारीरिक शिक्षा आरोगय एवं संस्कार की शिक्षा देना है। एकल अभ्यास वर्ग का 10 दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन सफल बनाने में लामता संच के अध्यक्ष सतानन्द द्विवेदी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा । ग्राम पंचायत लामता के पँचायत भवन में २७ अगस्त को शासन के आदेशानुसार रक्षा बंधन के पावन अवसर में प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज चौहान के कार्यक्रम को लाइव प्रसारण दिखाया गया एतथा ग्रामीण लाडली बहनों को योजनाओं एवँ रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में विशेष जानकारी देते हुए मतदाताओ को अपने विवेक से शांति बनाते हुए मतदान करने का शपथ दिलाई गई ।


खबरें और भी हैं