राष्ट्रीय
30-Jul-2021

यहां आ गई चौथी लहर ! 1 चौथी लहर की चपेट में मिडिल ईस्ट भारत में खतरनाक दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार कोरोना का डेल्टा वैरिएंट अब मिडिल ईस्ट देशों में कहर बरपा रहा है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने गुरुवार को बताया कि डेल्टा वैरिएंट की वजह से मिडिल ईस्ट के ज्यादातर देश चौथी लहर का सामना कर रहे हैं। 2 ममता का बड़ा ऐलान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मिशन 2024 की रेस तेज कर दी है.ममता ने आज कहा, ‘मैंने आज शरद पवार से बातचीत की. मेरी यात्रा सफल रही. हम राजनीतिक उद्देश्य के लिए मिले. लोकतंत्र जिंदा रहना चाहिए. मेरा स्लोगन है Save Democracy Save Country हम किसानों के मुद्दे का समर्थन करते हैं. मैं हर दूसरे महीने दिल्ली आऊंगी.’ 3 सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु लगातार दूसरे ओलिंपिक गेम्स में महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। एक और जीत से उनका मेडल जीतना पक्का हो जाएगा। सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबले में चौथी सीड जापान की अकाने यामागूची को 56 मिनट में 21-13, 22-20 से हराया। 4 CBSE का 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी CBSE ने शुक्रवार को 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल परीक्षा में कुल 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। यह अब तक का हाइएस्ट पासिंग परसेंट रहा। इस साल रिजल्ट​ऑब्जेक्टिव असेसमेंट क्राइटेरिया के आधार पर जारी किया जाएगा। हालांकि, CBSE ने इस रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को वैकल्पिक परीक्षा में शामिल होने का भी मौका दिया है। 5 खराब मौसम का कहर जारी हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में भूस्खलन के बाद सड़कें ब्लॉक हो गई हैं। बरवास के पास नेशनल हाई-वे 707 पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। यहां बारिश के बाद भूस्खलन की वजह से पहाड़ में दरार पड़ गई और चट्‌टानें टूटकर गिरने लगीं। 6 हरियाणा में गौ-रक्षा के लिए टास्क फोर्स हरियाणा सरकार ने गौ रक्षा के लिए एक कदम और बढ़ा दिया है। अब हर जिले में काऊ टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। इस बारे में नवंबर 2020 में फैसला लिया गया था। अब इस फैसले का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब टास्क फोर्स का गठन शुरू कर दिया जाएगा। इसके तहत जिला स्तर पर 11 सदस्यीय स्पेशल काऊ टास्क फोर्स बनाई जाएगी। 7 पोर्न के बाद गेमिंग से ठगी का आरोप सॉफ्ट पोर्न केस में गिरफ्तार हुए बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं। BJP विधायक और प्रवक्ता राम कदम ने कुंद्रा और उनकी कंपनी पर ऑनलाइन गेम 'GOD' के जरिए हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कदम ने गैम्बलिंग गेम के जरिए पैसे की उगाही और डिस्ट्रीब्यूशन के नाम पर गरीब लोगों के पैसे हड़पने का आरोप भी लगाया है। 8 जम्मू-कश्‍मीर में आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है। हमले में CRPF के तीन जवान और एक नागरिक घायल हुए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर सुरक्षाबल तैनात है और इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 9 पेगासस पर संसद में हंगामा पेगासस विवाद, किसानों और महंगाई के मुद्दों पर संसद में आज भी हंगामा हुआ। इस बीच राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित करने से पहले भी दो बार रोकनी पड़ी। उधर विपक्ष ने संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा कर ली थी। इसके लिए राज्यसभा के नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कमरे में 16 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई। 10 चहल और कृष्णप्पा गौतम कोरोना पॉजिटिव भारत की सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह दोनों क्रुणाल पंड्या के क्लोज कॉन्टैक्ट में थे। इस वजह से वे आखिरी 2 टी-20 भी नहीं खेल सके थे। 11 शेयर बाजार में मामूली गिरावट घरेलू शेयर बाजार ने दिन भर सपाट कारोबार के बाद लाल निशान में क्लोजिंग दी है। सेंसेक्स 66 पॉइंट नीचे 52,586 पर बंद हुआ है। इसी तरह निफ्टी भी 15 अंकों की गिरावट के साथ 15,763 पर बंद हुआ। बाजार में सबसे ज्यादा बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी में बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 2-2% की गिरावट रही।


खबरें और भी हैं