राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि ने जबलपुर जिला अस्पताल विक्टोरिया अचानक निरीक्षण करने पहुंची और अस्पताल के स्टाप के साथ केक काट जबलपुर जिला अस्पताल विक्टोरिया में जगह-जगह पानी भरने की समस्या को लेकर आज राज्यसभा सांसद की मांग करते हुए देखा डॉक्टर सुशील सर बताया जा रहा कि जिला अस्पताल विक्टोरिया निचले स्तर पर है इसलिए आर्ट साइड से पानी यहां पर भर जाता है पीडब्ल्यूडी विभाग सही से अगर पानी की जल निकासी बनाता है तो सही रहता है लेकिन पानी की निकासी ही नहीं बनाई गई : जबलपुर गोरखपुर थाना अंतर्गत लखनऊ ट्रेलर जो कपड़े सिलता था उसकी दुकान में लगी आग लाखों का माल जलकर हुए खास गोरखपुर थाना अंतर्गत की घटना जबलपुर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज़ की बड़ी लापरवाही सामने आई है यहां पर डाक्टरों ने नवजात को दूसरे ब्लड ग्रुप का खून चढ़ा दिया बच्चे के पिता का आरोप है कि जानबूझकर बच्चे को गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ा दिया गया अब जबकि मामला सामने आया है तो जिला के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने मेडिकल कालेज़ की डीन से इस विषय में बात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।बरगी विधानसभा के बंदरकोला गांव में रहने वाले श्रीकांत लोधी ने बताया कि 31 मई को मेडिकल कॉलेज में बच्चे का जन्म हुआ था बच्चे का वजन 1 किलो 600 ग्राम है और शुरू से ही बच्चा कमजोर था लिहाजा डॉक्टरों ने सलाह दी कि उसे ब्लड चढ़ाया जाएगा। खेत में लगी मशीन निकालने पहुंचे एक अधेड़ की हालत उस समय खराब हो गयी जब पास ही प्रशांत दुबे के खेत में पले कुत्तों के झुण्ड ने अधेड़ पर हमला कर दिया। जिसके चलते अधेड़ जमींन पर गिर गया जिसके बाद कुत्तों ने उसका मांस नोच लिया। अधेड़ को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए बरगी के ग्राम बारहा के पीडि़त परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनके परिवार के दो लोग मशीन निकालने के लिये अपने खेत में गये हुए थे तभी अचानक से बगल वाले खेत में से करीब बीस कुत्ते वहां पर आये और उन्होने दोनों के उपर हमला कर दिया। हमले में जहां वृद्व घायल हुआ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया डुमना विमानतल जबलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा शहडोल रवाना । राज्यपाल मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का दोपहर लगभग 12.50 बजे भोपाल से विमान द्वारा डुमना विमानतल जबलपुर आगमन हुआ था । सांसद सुमित्रा बाल्मीकि ने जबलपुर जिला अस्पताल वाल्मीकि में किया औचक निर... मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के बड़ा फब्बारा स्थित पायल वाला मार्केट में महावीर जिनालय में अष्टान्हिका महापर्व की मंगल आराधना का क्रम जारी है।अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के मीडिया प्रभारी श्री दीपकराज जैन ने बताया कि अष्टान्हिका के छटवें दिवस आषाढ़ शुक्ल तेरस के शुभ दिन श्री वीतराग विज्ञान मण्डल जैन युवा फेडरेशन एवं त्रिशला महिला मण्डल के जैन श्रावक - श्राविकाओं ने श्री 170 तीर्थंकर महामण्डल विधान के माध्यम से तीर्थंकर भगवंतों का गुणगान कर अष्टान्हिका पर्व की आराधना की। #jabalpur #विश्व_योग_दिवस #राज्यसभा # सुमित्रा_बाल्मीकि #jagdishdhakad