" शुद्ध के लिए युद्ध " आज भी खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यवाही जारी रही। दीपावली त्योहार के मद्देनजर टीम ने आज गोविंदपुरा स्थित हल्दीराम के सुपर स्टॉकिस्ट के गोडाउन की जाँच की गई। मौके से हल्दीराम के रसगुल्ला, गुलाबजामुन, सोनपापड़ी, राजभोग, पापड़, सहित 7 नमूने लिए जाने की कार्यवाही की गई। दल को मौके से 10 पैकेट आमचूर, 15 बोत्तल लाइम जूस, 4 पैकेट अजवाइन के मील जिनकीआ वैधता निकल चुकी थी। धारा 32 अंतर्गत कार्यवाही कर मौके पे सभी का विनिष्टिकरण किया गया। विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गोविंदपुरा के H-सेक्टर में मिठाई का कारखाना संचालित हो रहा है। विभाग ने सर्च कर मिठाई के कारखाने पर दबिश दी गयी तो पता चला कि उक्त फैक्ट्री क्वालिटी स्वीट , पिपलानी की है। जो अपनी 3 दुकानों के लिए मिठाई और नमकीन का निर्माण करते है। मोके पर दीपावली त्यौहार के लिए मिठाई ओर नमकीन तैयार हो रहा था। यहाँ पर काजू कतली, मलाई बर्फी, फीकी मठरी, गुलाब जामुन, नमकीन के 5 नमूने जाँच हेतु लिए गए। मोके पर 1 ट्रे में रखे मिठाई के बचे हुए बुरे को मोके पर ही नष्ट कर फैक्ट्री मैनेजर जुगलकिशोर को फटकार लगाई गई। दीपावली पर्व के पूर्व विभाग की खाद्य पदार्थों की जाँच की कार्यवाही कलेक्टर महो के निर्देशन में लगातार की जा रही है ।विभाग के अधिकारियों का मानना है कि त्योहार के पूर्व ही सभी मिठाई कारखानों, दुकानों, एजेंसी, की जाँच कर ली जाए । क्योकि त्योहार के दिन खाद्य कारोबारी अपना व्यवसाय कर सके । विभाग सभी खाद्य कारोबारियों से अपील करता है खाद्य पदार्थों के निर्माण में शुद्ध खाद्य सामग्रियों का ही उपयोग करें। पुरानी, दूषित खाद्य सामग्री का संग्रहण ना करे और ना ही विक्रय करे। मौके पर प्रतिबंधित, असुरक्षित खाद्य सामग्री पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा कानून और अन्य क़ानून अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की जाएगी