मनोरंजन
15-Sep-2021

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर अपनी मां पिंकी रोशन के साथ शानदार तस्वीर ट्विटर पर शेयर की . उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, " मां के साथ लेजी ब्रेकफास्ट डेट पर हूं. बुधवार को रविवार जैसी फीलिंग आ रही है. अब जाओ और अपनी मां को भी हग दे दो." इस तस्वीर में उनकी मां बालकनी में खड़ी नजर आ रही हैं. वहीं, ऋतिक घर के अंदर से ही तस्वीर खींचते नजर आ रहे हैं.    ऋतिक जिस जगह से तस्वीर खींचते नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ दूरी पर दीवार पर सीलन दिख रहा है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'गरीबी.' एक और यूजर ने लिखा, 'अच्छा लगा देखकर कि अमीरों के घर में भी सीलन की प्रॉब्लम आती है.' वहीं, एक यूजर ने लिखा, ' सर पेंट करवा लीजिये , ऋतिक अपनी पत्नी सुजैन खान से साल 2016 में अलग हो गए थे. ऋतिक अब अपने दोनों बेटों और फैमिली के साथ मुंबई में रहते हैं. इंटरटेनमेंट रिपोर्ट , ईएमएस टीवी , मुंबई


खबरें और भी हैं