क्षेत्रीय
12-Dec-2022

सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र से मनचले के द्वारा स्कूल में घुसकर गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है आरोप है कि शराबी मनचले ने कक्षा में घुसकर छात्रा के साथ मारपीट की उसने स्कूल की अन्य कक्षाओं में घुसकर छात्रों और शिक्षकों से अभद्रता की जिसके बाद स्कूल की छात्राओं में दहशत का माहौल रहा है मामला जैतपुर कोपरा हाई स्कूल का है छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं दूरदराज से आने वाली छात्राओं के अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल पढ़ाई करने भेजने के लिए चिंतित हो गए प्राचार्य की शिकायत पर देवरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 151 की कार्यवाही की है। साथ ही देवरी थाना प्रभारी उपमा सिंह भी स्कूल पहुंची थी जिन्होंने बच्चियों से बात की और बताया किसी बात से डरने की जरुरत नहीं है। वही अब इसमें और नाबालिग से छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगा है जिसमें कार्यवाही करने की मांग की जा रही है।


खबरें और भी हैं