देश में बड़ा हादसा! दर्शन करने जा रहे यात्रियों को कुचला कार ने शुक्रवार सुबह पैदल चल रहे वाले 12 यात्रियों को कुचल दिया गुजरात के अरावली के कृष्णापुर के पास एक तेज रफ्तार कार ने शुक्रवार सुबह पैदल चल रहे वाले 12 यात्रियों को कुचल दिया। छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें से ज्यादातर यात्री पंचमहल जिले के कालोल के रहने वाले थे। सभी अंबाजी दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे। हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत नौसेना को सौंप दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत INS Vikrant नौसेना को सौंप दिया. INS Vikrant की खास बात ये है कि यह एक स्वदेशी युद्धपोत है. इसे 2009 में बनाना शुरू किया गया था. अब 13 बाद ये नौसेना मिला है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने नौसेना के नए Ensign (निशान) का भी अनावरण किया. हाईकोर्ट ने देश में बढ़ते तलाक के मामलों पर चिंता जताई केरल हाईकोर्ट ने देश में बढ़ते तलाक के मामलों पर चिंता जताई है। तलाक की एक याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि नई पीढ़ी शादी को बुराई मानती है, आजादी के लिए वो इससे दूर भागती है। यही वजह है कि आज लिव इन रिलेशनशिप के मामले बढ़ रहे हैं। हमें यूज एंड थ्रो के कल्चर ने बर्बाद कर दिया है। मुख्य पुजारी शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू को जेल भेज दिया कर्नाटक में नाबालिग बच्चियों का यौन शोषण करने के जुर्म में श्री मुरुघ मठ (Murugha Math) के मुख्य पुजारी शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू (Shivamurthy Murugha Sharanaru) को जेल भेज दिया गया है. शिवमूर्ति मुरुघ की गिरफ्तारी के 14 दिनों की न्यायिक हिरात (Judicial Custody) में चित्रदुर्ग (Chitradurga) की जिला जेल भेजा गया है. इसके बाद अब कोर्ट में पुलिस रिमांड (Remand) पर लेने की मांग करेगी जिससे की उससे पूछताछ की जा सके. किशोर कुमार के बंगले में हाई ग्रेड रेस्टोरेंट खोलेंगे विराट कोहली क्रिकेटर विराट कोहली एक नया रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी में हैं। इसके लिए उन्होंने किशोर कुमार के मुंबई स्थित जुहू वाले बंगले को लीज पर लिया है। विराट एक हाई ग्रेड रेस्टोरेंट शुरू करने जा रहे हैं, इसका काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। कहा जा रहा है कि अगले महीने ये रेस्टोरेंट शुरू हो जाएगा।