क्षेत्रीय
04-Nov-2020

1 सांसद नकुलनाथ के दादा एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पिता स्व महेन्द्र नाथ जी की स्मृति में छिंदवाड़ा मेडिकल कालेज सिम्स को प्रदान की गई 6 करोड़ की एमआरआई मशीन को कंपनी के विशेषज्ञों द्वारा जिला चिकित्सालय में इंस्टाल करके छिंदवाड़ा इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइंस के डीन डॉ जीबी रामटेके को हस्तांतकरित कर दी गई। इंस्टाल करने के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री के निजसचिव जेपी सिंह, विषेषज्ञ डाक्टर शिखर सुराना रेडियोलाजिस्ट श्रीमती जैन सहित मेडिकल कालेज के स्टाफ के अन्य सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित हुये। यह मशीन जबलपुर मेडिकल कॉलेज के अलावा संपूर्ण महाकौशल में अब छिंदवाड़ा में ही उपलब्ध है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने बताया लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के द्वारा जल्द ही किया जाएगा। 2 गणेश चतुर्थी निकल गई, नवरात्र निकल गई परंतु कुम्हारों का कर्ज अब तक नहीं पट पाया। दरअसल कोरोना संकट एवं लॉक डाउन एवं लाक डाउन खुलने के बाद के नियमों के कारण मिटटी के बर्तन, दीपक, घडे एवं मूर्तियां बनाने वाले कुम्हार समाज के लोग अब तक संभल नहीं पाए। मूर्तिकाल संतोष बताते हैं कि लॉक डाउन से लेकर पांच महीने तक लिया गया कर्ज अब भी चुका रहे हैं। उन्हे न तो सरकारी मदद मिल सकी और न ही त्यौहारों में उन्हे कोई खास फायदा हो सका। गणेश चतुर्थी एवं नवरात्र के बाद उनकी बनाई हुई मूर्तियां अब भी शेष रह गईं। वहीं दिए एवं लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां बनाने के बाद भी इस बार की दीवाली में वे आय की उम्मीद नहीं कर पा रहे हैं। 3 जिले की मोहखेड़ जनपद पंचायत की 39 ग्राम पंचायतों में आज आयोजित अनुश्रवण कार्यक्रम की कड़ी में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने भी विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। इस दौरान एक ओर उन्होंने जहां पूर्ण हो चुके और निर्माणाधीन विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा.निर्देश दियेध् वहीं दूसरी ओर आंगनवाड़ी केंद्र और स्कूलों का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से मुलाकात भी की। ग्रामों के भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, जनपद पंचायत मोहखेड़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविन्द बोरकर तथा स्थानीय अमला उपस्थित था। 4 कई दिनों से शहर में पेयजल सप्लाई में आ रही समस्या का समाधान अब कन्हरगांव डेम से सप्लाई होने वाले पानी से होगा। अभी तक नदी से पानी फिल्टर प्लांट तक पहुंचाया जाता था लेकिन बांध टूटने एवं मोटर के जल जाने के बाद नदी से पानी लेने में समस्या आने लगी। वहीं कन्हरगांव डेम का भी गेट खराब हो चुका था जिसके कारण सिचाई विभाग ने बोरी बंधान से पानी को रोक रखा था। निगम की मांग पर सिचाई विभाग ने बोरी बंधान खोला और पानी फिल्टर प्लांट तक पहुचने लगा। ठीक तरह से पानी आपूर्ति की जांच करने पूर्व निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिंगलानी, ईई एनएस बघेल, कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली, विवेक चैहान, पूर्व सभापति अभिलाष गोहर, मनोज चैरे एवं विकास राय चंदनगावं फिल्टर प्लांट पहुंचे। 5 खनिज, राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त अमले द्वारा ग्राम सिरस, चांद, बादगांव एवं भांड पिपरिया के नदी घाट क्षेत्र सहित तहसील चांद एवं चैरई के कई क्षेत्रों का दौरा किया गया। जिस पर जांच अमले को ग्राम सिरस में पेंच नदी के किनारे दो अलग अलग स्थानों में 288 घन मीटर एवं भंाड पिपरिया में 720 घनमीटर यानी कुल एक हजार घनमीटर से अधिक रेत अवैध रूप से डंप मिली। जिसे जब्तकर ग्राम कोटवार की सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त कार्रवाई में चांद, चैरई के राजस्व अमला सहित पुलिस सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह एवं खनिज विभाग से विवेकानंद यादव शामिल रहे। 6 कोरोना बुलेटिन के अनुसार बुधवार की शाम तक 6 पाजिटिव मिलने के बाद कुल पाजिटिवों की संख्या 1899 हो चुकी है। जिसमें 1797 ठीक हो चुके हैं। विगत दिवस एक व्यक्ति की और मौत दर्ज की गई है जिसके बाद अब कोरोना से मरने वालों की आधिकारिक संख्या 38 हो चुकी है। 70 मरीजों का उपचार आइसोलेशन में हो रहा है। जबकि 224 सैंपलों की रिपोर्ट अब भी प्राप्त होना शेष है। 7 छिंदवाड़ा के महाराजा भगवान श्रीगणेश की ष्माय स्टांप योजनाष् के अंतर्गत डाक टिकट समिति के द्वारा जिला डाकघर के द्वारा बनाई गई माय स्टांप टिकट को संभागीय डाक अधीक्षक सी.बी. नामदेव के द्वारा महाराजा डाक टिकिट का विमोचन किया गया, डाक अधीक्षक ने जानकारी दी कि पोस्ट ऑफिस में ष्माय स्टांप योजनाष् के तहत छिंदवाड़ा में पहली बार किसी धार्मिक संगठन की डाक टिकट बनवाई गई है और यह सराहनीय पहल है । 8 स्वछता सर्वेक्षण 2021 का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे नगरनिगम ने भी इसकी तैयारिया तेज कर दी है, इसी क्रम में बुधवार की सुबह निगम के सहायक आयुक्त अनंत धुर्वे, निगम अमले के साथ वार्ड न 29 में पहुचे और पुरे इलाके का दौरा कर व्यवस्थाएं देखि एवम लोगो की समस्याओ को सुना, इस दौरान उनके साथ छेत्र के समाजसेवी युवा नेता राहुल मालवी मौजूद रहे। 9 जब आज का जमाना डिजिटल ,मोबाइल , ऑनलाइन , तक पहुच चुका हो, ऐसे में जिले में ऐसे भी कई गाव है जहां आज भी लोग मिट्टी के तेल की डिब्बी और लालटेन से घर को रोशन कर रहे है । हर्रई विकासखण्ड अंतर्गत बटकाखापा के आसपास के मंदिर टोला में 30 से अधिक ऐसे परिवार है जो आज भी बिना बिजलीं ही रह रहे है उनके लिए अपने खेतों की सिचाई करना भी मुश्किल है, उंन्होने बुधवार की कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौपकर बिजलीं जोड़ने की माग की है। 10 छिंदवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत बीजेपानी के लीगल ऐड क्लिनिक में जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर श्यामल राव ने जरूरतमंद लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं में बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाये, तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवाए, मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से , आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा, आदि विधिक सेवा की जानकारी दी । 11 जुन्नारदेव नगर पालिका क्षेत्र में 18 वार्डों में पेंच नदी एवं टूयूब वेल के द्वारा पीने के पानी की सप्लाई की जाती हैद्य लेकिन अभी भी कई वार्ड पेयजल सप्लाई से वंचित है द्य इसमें वार्ड क्रमांक 17 ज्ञान सागर स्कूल से खजरी रोड के नागरिकों को नगर पालिका द्वारा पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही हैद्य पेयजल पाइप लाइन विस्तार की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है मांग करने वालों में धर्मेंद्र भारती, मोहित यादव, छगन लाल वर्मा, निर्मला वर्मा, टैटू यदुवंशी, छोटू वर्मा सहित डेढ़ दर्जन परिवार शामिल है । 12 बुधवार की सुबह घाटी में कंटेनर पलटने के कारण रास्ता जाम हो गया जिससे रेमंड से सातनुर तक ट्रकों की लंबी लाइन लगी रही। 13 पति की लंबी उम्र के लिए रखे जाने वाले करवा चैथ के लिए आज दिन भर बाजार में करवा माता की पूजन सामग्री बिकी। महिलाओ ने सुबह से ही निर्जला व्रत महिलाओ ने रखा।। शाम को करवा माता की शाम को पूजन अर्चन किया गया। 14 सेंट़्ल बैक आफ इंडिया के द्वारा दो नवबंर से 12 नवबंर तक किसान पखवाड़ा के अंतर्गत सौसर में पांच नवंबर गुरूवार को विशाल मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में बैंक के सभी अधिकारी, आसपास की सभी शाखाएं, एवं स्थानीय प्रसासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। शाखा प्रबंधक आलिया खान ने बताया कि बैँक से लाभ लेकर अपने जीवन स्तर को सुधारने वाले मिसाल बन चुके किसानों का सम्मान भी किया जाएगा।


खबरें और भी हैं