राष्ट्रीय
27-Jan-2020

1 नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ टीएमसी आज विधानसभा में प्रस्ताव पेश करेगी. पश्चिम बंगाल विधानसभा का आज विशेष सत्र बुलाया गया है. बता दें इस कानून के खिलाफ केरल, पंजाब और राजस्थान विधानसभा प्रस्ताव पास हो चुका है. 2 नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में महाराष्ट्र (मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया) से नौ जनवरी को चली श्गांधी शांति यात्राश् आगरा से रविवार को सैफई (इटावा) पहुंची. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में यात्रा के सैफई पहुंचने पर यहां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया 3 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने घटती नौकरियों के एक आंकड़े के बहाने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने कहा कि नौकरियां देने के तमाम बड़े वादों की हकीकत यही है. देश के सात बड़े क्षेत्रों में करीब साढ़े तीन करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं. 4 अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) और जामिया हिंसा के दौरान भड़काऊ भाषण देने वाले शरजील इमाम पर शिकंजा कसता जा रहा है. जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के पूर्व छात्र शरजील की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बिहार और दिल्ली में छापेमारी कर रही हैं. 5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों और खासकर युवा पीढ़ी से कहा कि वे नियमित एक्सरसाइज और खेल गतिविधियों में हिस्सा लेकर खुद को फिट रखें. इस साल के पहले श्मन की बातश् कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इस बात पर संतोष जताया कि फिटनेस के प्रति जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 6 गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, श्राहुल और केजरीवाल शाहीन बाग के साथ खड़े हैं और दंगा कराने वाले हैं.श् शाह ने कहा, श्8 फरवरी को जब आप मतदान करें, तो ये न सोचना कि आपका वोट सिर्फ भाजपा प्रत्याशी को जिताएगा. 7 भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने रविवार को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह यहां जनसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. 8 दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का कहर जारी है. चीन से शुरू होने वाला कोरोना वायरस दुनिया के 10 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. चीन में अबतक जहां 80 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं भारत में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. 9 भारत सरकार के द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन एक्ट का देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया के मोर्चे पर भी इस कानून को लेकर एक तीखी बहस छिड़ी है. यूरोपियन यूनियन (म्न्) में इस कानून पर चर्चा के लिए प्रस्ताव आया, जिसपर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. 10 बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास बड़ा रॉकेट हमला हुआ है. दूतावास के पास 5 रॉकेट गिरे हैं. अमेरिकी दूतावास पर ये पहला हमला नहीं है. ईरान से तनाव की वजह से अमेरिकी दूतावास पर कई बार हमला हो चुका है.


खबरें और भी हैं