क्षेत्रीय
16-Aug-2020

१. बालाघाट। देश मे कोरोना बिमारी के नाम की जो दहशत बनाई गई है उसका भांडाफोड़ विगत दो दिनों से सोशल मीडिया में कोविड सेंटर मे भर्ती कोरोना मरीजो ने खुलासा करने का वीडिय़ो वायरल कर दिया। जिसमें कोरोना मरीजो ने यह भी कहा कि हमें चिकित्सको के द्वारा लाकर बुढ़ी स्थित कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है लेकिन यहंा पर खाना दिया जाता है और १० दिन बाद बिना ईलाज के छुट्टी दे दी जाती है। यही नही जो मरीज कोरोना पाजीटिव है उसे उसका कोई प्रमाण भी नही दिए जाने की बात वायरल हुए वीडिय़ो मे कही है। वही इस मामले में सीएचएमओं डा मनोज पांडे ने कहा कि देश चाहे कलेक्टर हो या फिर सीएचएमओ ,सिविल सर्जन चला रहे है या फिर सरकार चला रही है। सरकार की ओर से जो गाईडलाईन आई है उसी गाईडलाईन के तहत पालन किया जा रहा है। २. बालाघाट। जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत बिठली के बैगा बाहुल्य गांव पंडरापानी के शासकीय प्राथमिक शाला भवन में १५ अगस्त के अवसर पर वहां के शिक्षकों ने ध्वजारोहण किया था किंतु ध्वजारोहण के पश्चात शाम को उतारा नही और दूसरे दिन १६ अगस्त को देर शाम तक ध्वज फहराता रहा। ३. स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रेल विभाग ने बरसो के सपनो को आखिरकार साकार ही कर लिया । रेल पथ बिछने,पैकींग,वैलडिंग,गिट्टी से पथ भराई के बाद लामटा से समनापुर के रेल पथ पर माल गाडी चलाकर रेल पथ की चेकिंग की गई है। अमान परिवर्तन होने के बाद यह पहला रेल पथ चेकिंग था । इस पथ मे सब कुछ ठिक रहा तो आगामी सितंबर.अक्टुबंर माह मे इलेक्टिक लॉईन बिछाकर सी आर एस होने की पुर्ण संभावना है । ४. बालाघाट। रानी अंवती बाई की जयंती रविवार को लोधी समाज के द्वारा रानी अंवती बाई चौक पहुचकर रानी अंवती पर माल्यार्पण कर मनाई। इस दौरान लोधी समाज के साथ साथ भाजपा नेता अभय सेठिया, पूर्व विधायक मधु भगत उपस्थित थे। जंयती के अवसर पर बताया कि महापुरूषो की जयंती किसी जाति विशेष के लिए नही होता। किसी भी क्षेत्र के राजा ,महाराजा होते है लेकिन उनका क्षेत्र पूरा होता है। रानी अवंती बाई ने तो अपना काम करके चली गई लेकिन उनके कामों को पूरा करना की बात कही गई। ५. बालाघाट। हमारे भारत देश को आजाद हुए ७४ साल हो चुके हैं और ७४ वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चांगोटोला क्षेत्रीय संगठन अपना परिवार ने ध्वजारोहण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस एवं संगठन के सदस्यों के द्वारा जन जागृति हेतु चांगोटोला क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जाकर जागरूकता की अलख जगाई गई और कोविड १९ के बारे मे जागरूक किया गया । ६. बालाघाट। विगत माह लांजी क्षेत्र में पालतु पशु के गायब होने की घटनाएं बढ़ते हुए देख पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देश जारी किया गया। इसी निर्देश के तहत लांजी पुलिस ने पशुओं के साथ आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। हालांकि पुलिस ने विगत माह इसी मामले मे पूर्व के समय में ६ आरोपियो की गिरफ्तारी की थी। जिसमें ८ आरोपियों की फरार चल रहे थे। जिन्हे लांजी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। ७. तिरोड़ी में आजादी के बाद यह पहला मौका है जब राष्ट्रीय पर्व बिना किसी सार्वजनिक समारोह के सादगी के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस की ७४ वी वर्षगाठ सादगीपूर्ण तरीके से मनाई जाए। राज्य शासन के निर्देशों का पालन करते हुए सभी शासकीय व अशासकीय कार्यालयों में विभाग प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस दौरान सोसल डिस्टेंसिग का पालन किया गया । 8 खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल की उपस्थिति में स्वप्निल डोंगरे ने किया ध्वजारोहण। मध्यप्रदेश खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के खैरलांजी जनसंपर्क कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान अधिवक्ता व वरिष्ठ नेता स्वप्निल डोंगरे के हस्ते ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर खैरलांजी-वारासिवनी के तमाम कार्यकर्तागण,पदाधिकारी व ग्रामीणजन भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा शहीदों के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम को विधायक व खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल,स्वप्निल डोंगरे,ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल प्रसाद गौतम ने संबोधित किया वहीं आभार प्रदर्शन पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष फेकनलाल डोहरे द्वारा व्यक्त किया गया। सभी अतिथियों ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए देश हित में सभी को महापुरुषों से प्रेरणा लेकर उनके बताए गए मार्ग पर चलने की बात पर जोर दिया।


खबरें और भी हैं