सरकार के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए इ अटेंडेंस के आदेश जारी किए हैं आदेश जारी होने के बाद से ही स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ नाराजगी है । मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी महागठबंधन गुरुवार को आदेश के विरोध में एकजुट नजर आया महागठबंधन के तमाम पदाधिकारी शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे शासकीय चिकित्सालय 1250 पहुंचे । जहां सभी पदाधिकारियों ने मिलकर शासन के इस आदेश का विरोध किया । महागठबंधन के प्रदेश अध्यक्ष उदित भदौरिया ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने इ अटेंडेंस के आदेश को वापस नहीं लिया तो फिर आगामी 8 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग से जुड़े तमाम अधिकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे । भदोरिया ने बयान देते हुए कहा कि यह आदेश शासन को गुमराह करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने निकाला है । और इस तरह का आदेश सिर्फ स्वास्थ्य विभाग में ही क्यों लागू किया गया । ये आदेश सबसे पहले राज्य मंत्रालय में लागू होना चाहिए ।