राष्ट्रीय
04-Feb-2023

हिंदू महासभा ने भी दी महाविनाश फैलने की चेतावनी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में लगे साधु-संतों के बीच तनाव बढ़ गया है। नेपाल से लाई गई शालिग्राम शिला को लेकर साधु संतों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया है.साधु संतों का एक वर्ग इसे केवल शिला मानता है. ट्रस्ट शिला से भगवान राम सीता मैयाहनुमान लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न की प्रतिमा बनाकर भगवान राम के पूरे परिवार को राम मंदिर में स्थापित करना चाहता है वही साधु संतों का दूसरा वर्ग यह मानकर चल रहा है कि शालिग्राम शिला भगवान विष्णु का शाश्वत स्वरूप है.इस पर छेनी हथौड़ी का प्रयोग नहीं किया जा सकता है. यदि यह किया गया तो महाविनाश आना तय है. ट्रस्ट द्वारा नेपाल से जो शालिग्राम की शिला मंगाई गई है. नेपाल से अयोध्या तक पूरे रास्ते शालिग्राम मानकर जगह-जगह पूजा अर्चना की गई है. अब ट्रस्ट इसे सामान्य शिला मानकर इसकी मूर्ति बनाना चाहता है. जिसका विरोध बड़े पैमाने पर साधु संतों द्वारा किया जा रहा है. जगत गुरु परमहंस आचार्य ने कहा सालिगराम अपने आप में भगवान हैं. उनके ऊपर यदि हथौड़ी या छेनी चलाई गई तो इससे भारी अनर्थ होगा.इससे महाविनाश होना तय है. जगत गुरु परमहंस आचार्य ने अन्न जल त्याग कर प्राणों की आहुति देने का निश्चय प्रकट किया है.हिंदू महासभा ने भी शालिग्राम पत्थर से बनी रामलला की मूर्ति से महाविनाश फैलने की चेतावनी दी है.


खबरें और भी हैं