जबलपुर संभाग के सबसे बड़े अधिकारी के कार्यालय में ही जब घूसखोरी चल रही थी तो बाकी सरकारी कार्यालयों के क्या हाल होंगे इस बात से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण है संभागायुक्त का बाबू जिसे आज लोकायुक्त ने कमिश्नर कार्यालय में घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ऐसे हाल रहे तो भ्रस्टाचार मुक्त भारत कैसे बनेगा ? प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदक अभिषेक पाठक पिता स्वर्गीय गोविंद प्रसाद पाठक उम्र 40 वर्ष निवासी छोटी बजरिया गड़ा जिला जबलपुर ने 26 जुलाई को लोकायुक्त में शिकायत दी थी की आवेदक का बड़ा भाई अजय पाठक का chowkitaal भरपूरा जबलपुर में मकान है जिस पर बेदखली का आदेश एसडीएम जबलपुर के द्वारा किया गया था। जिसके संबंध में कमिश्नर कार्यालय जबलपुर में अपील की गई थी उक्त आदेश के विरुद्ध स्टे प्रदान करने के एवज में आरोपी के द्वारा ₹25000 रिश्वत की मांग की गई थी जो मोलभाव करने पर ₹20000 लेने को तैयार हो गया था। जबलपुर नगर निगम कर्मचारी संघ ने एक दिवसीय संपूर्ण पूरे भारत में हड़ताल का आवाहन किया है जिसमें बताया गया किनकी कुछ मांगे हैं जो अभी तक मानी नहीं गई जिसके कारण से जबलपुर नगर निगम कर्मचारी संघ ने आज पूरे जबलपुर में हड़ताल का आवाहन कर दिया रसल चौक में जिला चुनाव समिति द्वारा पर उत्तर मध्य विधानसभा चुनाव प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है कार्यशाला में मुख्य रूप से उत्तर मध्य विधानसभा के माननीय विधायक श्री विनय सक्सेना जी शहर कांग्रेस अध्यक्ष एवं महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू जी कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के जिला प्रभारी आरिफा खान जीउत्तर मध्य विधानसभा प्रभारी श्री पंकज पांडेय जी व संघठन मंत्री श्री मनोज सेठ जी के निर्देशन में आयोजित की जा रही है जबलपुर के गढा थाना अंतर्गत लूट का मामला आया लेकिन इसके बाद मारपीट और लूटपाट करने वाले युवकों ने दोबारा उसी रास्ते पर लौटते समय मारपीट की इतना ही नहीं उसके भाई के साथ भी इन लोगों ने लात घूंसों से जमकर मारपीट की और वहां से फरार हो गए। मामला गढ़ा के शारदा चौक का है जब आॅटो लेकर जा रहे शमशेर को शारदा चौक में 5 लड़कों ने रोका जिसके बाद उसे ऑटो से बाहर निकाल कर मारपीट करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं इन लोगों ने उसकी जेब में रखी 5 हजार की रकम भी निकाल ली और ऑटो में तोड़फोड़ कर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग जाने को कहा। जिसके बाद ऑटो चालक अपना काम करने के बाद जब वापस उसी मार्ग पर जा रहा था तो वही लड़के खड़े थे नरसिंहपुर बार्डर के ग्राम मानेंगांव तिराहे में एक भीषण सड़क हादसे में गल्ला व्यापारी और भाजपा नेता सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि घटना में दो अन्य लोग भी घायल है। मृतक एक ही परिवार के है जो कि करेली से वापस जबलपुर पाटन आ रहें थे। मृतक भाजपा नेता संदीप अग्रवाल आपने बड़े भाई संजय अग्रवाल पिता ओंकार प्रसाद अग्रवाल और दो बच्चों के साथ कार में सवार होकर पाटन आ रहें थे तभी सामने से आ रहें ट्रक से टक्कर हो गई। एक्सीडेंट इतना भीषण था की गल्ला व्यापारी संदीप अग्रवाल और उनके भाई संजय की मौके पर मौत हो गई जबकि पिता ने निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबलपुर के आधार ताल थाना क्षेत्र में एक मोहल्ले में रहने वाली एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं और युवतियां इन दिनों बेहद तनाव में है किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा इन महिलाओं और युवतियों की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही है यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है. अज्ञात आरोपी महिलाओं और युवतियों के चेहरे गंदी फोटो के साथ पेस्ट करके उन्हें सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर पोस्ट कर रहा है. इतना ही नहीं एक ही परिवार के महिला और पुरुष सदस्यों के फोटो गंदे तरीके से बनाकर पोस्ट किए जा रहे हैं जिससे अनेक परिवार बेहद शर्मनाक स्थिति से गुजर रहे हैं. अधारताल थाना अंतर्गत पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए एक बालक सहित 6 आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों ने पहले तो रामू को शराब पिलाई और फिर बेल्ड और लोवर के नाड़े से गला घोंटकर उसकी नृशंस हत्या कर दी और फिर पुलिस को चकमा देने के लिए शव को परियट के पास गढ़ा दिया। जानकारी अनुसार कामता प्रसाद गुप्ता पिता जागेश्वर प्रसाद गुप्ता 57 साल निवासी करौंदा बायपास थाना अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका पुत्र रामू गुप्ता पिता कामता प्रसाद गुप्ता 22 साल जिसका दाउ मैरिज गार्डन के पास चाय पान का टपरा है जो 8 जुलाई 2023 को दुकान बंद करने के बाद घर वापस नहीं आया है। बेलबाग थाना अंतर्गत स्थित प्रेम सागर क्षेत्र में रहने वाले 25 वर्षीयसतीश बंशकार ने पड़ोस में ही रहने वाली युवती से प्रेम विवाह किया और दोनों एक साथ रहने लगे। कुछ समय बाद युवती के परिजन उसके घर आने जाने लगे जिसका विरोध युवक द्वारा किया जाता था। जिस पर पति-पत्नी के दिन रोजाना ही झगड़े होने लगे एक दिन जब विवाद हद से ज्यादा बढ़ गया तो युवती अपने मायके जाकर रहने लगी। एक-दो दिन बाद युवक उसे लेने जब मायके पहुंचा तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे विवाद करना शुरू कर दिया।वाद विवाद इतना बढ़ा कि ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सतीश को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र के पौश इलाके नेपियर टाउन में बंधक बना कर लूट की वरदात को अंजाम देने वाले आरोपीयो का अभी तक पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है. पुलिस इस मामले को लेकर सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ा रही है.. इससे पहले भी इसी तरह की एक घटना डकैती की सामने आई थी जिसमें पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं पुलिस ने बताया कि बीती घटना में वारदात को अंजाम देने वाले शहर के बाहर के आरोपी थे जिनकी शिनाख्त लगभग पूरी हो गई है जल्दी पुलिस बीती डकैती कांड का खुलासा करेगी.. डकैती में पुलिस ने आज फिर वारदात वाले घर पहुंच कर रिक्रिएशन क्रिएट किया और 200 से 500 मीटर तक वारदात वाले थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है..