क्षेत्रीय
05-Jun-2023

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा बुधनी से मानवता को शर्मशार कर देने वाली तस्वीर सामने आयी है। बुधनी के वार्ड क्रमांक 12 में पुरुषोत्तम केवट और उसकी पत्नी काजल केवट किराए के घर में रहते थे। दोनों ने सालभर पहले लव मैरिज की थी। काजल प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। 25 मई को काजल का शव फंदे पर मिला था। हालांकि अभी तक इसका कारण सामने नहीं आ सका। उसके शव को बुधनी नगर परिषद की कचरा गाड़ी से पीएम हाउस ले जाया गया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। #mpvidhansabhaelection2023 #बुधनी #मुख्यमंत्री_शिवराज_सिंह_चौहान


खबरें और भी हैं