ग्रेड पे बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर पटवारियों की सामूहिक अवकाश प्रांरभ चंद्रयान तीन के सफलतम लैंडिग पर उत्साह और जश्न का माहौल नरपी के जंगल में मिला विस्फोटक डंपए सुतली बम सहित नक्सली साहित्य बरामद मध्यप्रदेश पटवारी संघ बालाघाट ने प्रांतीय संगठन के आव्हान पर २८०० रूपये ग्रेड पे दिये जाने सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर २३ अगस्त से २५ अगस्त तक तहसील कार्यालय का काम बंद कर सामूहिक अवकाश पर चले गये है। जिससे पटवारी कक्ष में ताला लटका रहा है। लोगों को काम-काज प्रभावित हुआ। इस संबंध में म.प्र पटवारी संघ के अध्यक्ष अरूण बिरनवार ने कहा कि काफी लंबे समय से अपनी जायज मागों को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। शीघ्र मांग पूरी नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा। मध्यप्रदेश कोटवार संघ बालाघाट द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रदेश संगठन के आव्हान पर तहसील कार्यालय के समीप २३ अगस्त से काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया है। इस दौरान कोटवारों ने कहा कि शासन से काफी समय से कोटवारों को नियमित करने व विलंब होने पर कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान करने एवं मालगुजारी भूमि का मालिकाना हक लिखित में दिये जाने मांग की जा रही है। लेकिन सरकार हमारी मांगों पर अमल नहीं कर रही है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा प्रदेश की जनता से ५ गारंटी योजना का लाभ दिये जाने का वचन दिया है। इन योजनाओं का कांग्रेसियों द्वारा घर-घर जाकर जानकारी देकर फार्म भरवाया जा रहा है। इन योजनाओं की समीक्षा करने व कांग्रेस के युवाओं को प्रशिक्षण देने कांग्रेस युवा मोर्चा की कार्यशाला स्थानीय कमला नेहरू सभागार में २३ अगस्त को आयोजित हुई। जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव व म.प्र प्रभारी अखिलेश यादव सह प्रभारी श्री प्रधान जी राठौर जी ने योजनाओं की समीक्षा कर कमलनाथ जी की पांच गारंटी स्कीम को म.प्र के हर गांव व घर तक पहुंचाने युवाओं को निर्देशित किया है। चन्द्रयान तीन के चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतम लैङ्क्षडग होने पर देश सहित पूरे जिले में भी उत्साह का माहौल है। चन्द्रयान की लैडिंग का सीधा प्रसारण शहर के कालीपुतली चौक में लगे प्रोजेक्टर में देखने लोगों की भीड़ लगी रही। इस दौरान भाजपा के युवा मोर्चा के पदाधिकारी व भाजपाई हाथ में तिरंगा लेकर इस दृश्य को देखते रहे। जैसे ही चन्द्रयान चांद की सतह पर सुरक्षित उतरा वैसे ही भारतमाता के जयघोष के नारे लगाकर युवा वर्ग ढोल नगाड़ों की धुनों पर नाचते हुये जश्न में डूब गये। आतिशबाजी कर एक दूसरे को इस सफलता की बधाई दी गई। नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत बालाघाट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इसी क्रम में लांजी थाना अंतर्गत नरपी के घने जंगल में सीआरपीएफ और हॉक फोर्स के जवानो के द्वारा की जा रही सर्चिंग में नक्सलियों द्वारा छिपाया गया विस्फोटक डंप मंगलवार की देर शाम को बरामद किया है। इस कार्रवाई में जवानों ने विस्फोटक डंप में सुतली बम बैनर नक्सली साहित्य सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की है। नक्सलियों द्वारा जमीन के अंदर छिपाए गए विस्फोटक डंप को खोदकर निकाला गया। डंप मिलने के बाद पुलिस और ज्यादा चौकन्नी हो गई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली डंप मिलना कहीं न कहीं नक्सलियों के मंसूबों की ओर इशारा कर रहा है। ग्राम रक्षक कोटवार संघ लालबर्रा के द्वारा २३ अगस्त को तहसील कार्यालय लालबर्रा पहुंचकर तहसीलदार को दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। ग्राम रक्षक कोटवार संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरविन्द सिंह यादव के आव्हान पर तिरंगा यात्रा के माध्यम से दो सुत्रीय मांगो के साथ मध्यप्रदेश के मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सेन्ट्रल लाइब्रेरी मैदान भोपाल में उपस्थित होना है इसलिये समस्त ग्राम रक्षकों को एक दिवसीय अवकाश प्रदान किया जाये। ज्ञापन सौंपने के दौरान लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम रक्षक कोटवार मौजूद रहे। आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी जोरों पर शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश में भाजपा की पुन: सरकार बनाने भाजपा नेताओं द्वारा दावा किया जा रहा है। सत्ता विरोधी लहर और पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर करने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व ने कई राज्यों के एक-एक विधायकों को प्रदेश की एक-एक विधानसभा क्षेत्र में सात दिवसीय प्रवास का जि मा दिया है। जिसके तहत बालाघाट जिले में ६ विधानसभा सीटों पर महाराष्ट्र के विधायक विधानसभा अनुसार क्षेत्रीय लोगों के साथ ही कार्यकर्ता और वरिष्ठों से मुलाकात कर उनमें नई उर्जा का संचार कर रहे है।