क्षेत्रीय
26-May-2020

राजधानी भोपाल में फिर से बाजार खोलने की तैयारी की जा रही है, इस संबंध में मगंलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर तरूण पिथौड़े, डीआईजी ईरशाद वली और महापौर आलोक शर्मा ने व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक में चेम्बर ऑफ कॉमर्स, कपड़ा व्यापारियों समेत अन्य सभी व्यवसायी मौजदूद रहे. बताया जा रहा है कि बैठक में बुधवार से बाजार खोलने पर सहमति बन गई है. बस अब ये खाका तैयार किया जा रहा है कि बाजारों को किस तरह से खोलना है. अल्टर्नेट डे दुकाने खोलने को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई है.


खबरें और भी हैं