राष्ट्रीय
02-Feb-2021

12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की जगह पिलाया सैनिटाइजर महाराष्ट्र में यवतमाल जिले के कापसिकोपरी गांव में 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की जगह सैनिटाइजर के ड्रॉप पिला दिए गए। सभी बच्चों की उम्र पांच साल से कम है। उल्टी और बेचैनी की शिकायत के बाद इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों की टीम इनकी निगरानी कर रही है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बिछाए कीलें कृषि कानूनों के खिलाफ 69 दिन से प्रदर्शन कर रहे किसानों की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही। प्रदर्शनकारी दिल्ली में न घुस पाएं, इसके लिए पुलिस कई जतन कर रही है। सिंघु, टीकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की जा रही है। दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाले सिंघु में 4 लेयर की बैरिकेडिंग के साथ सीमेंट के अवरोधकों के बीच लोहे की छड़ें लगाई जा रही हैं। राकेश टिकैत ने ठुकराया पीएम मोदी का प्रस्ताव तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों का मंगलवार को भी प्रदर्शन जारी है। इस मौके पर राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 18 माह कृषि कानून स्थगित करने वाले प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। LCA की दूसरी प्रोडक्शन लाइन का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को बेंगलुरु पहुंचे। उन्होंने यहां हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के दूसरे LCA यानि Light Combat Aircraft के प्रोडक्शन लाइन का उद्घाटन किया। डील के तहत वायुसेना को तेजस LCA की डिलीवरी मार्च 2024 में शुरू होगी। रक्षा मंत्री ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी पंजाब के जलालाबाद में सुखबीर बादल के काफिले पर हमला शिरोमणि अकाली दल के अध्‍यक्ष सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी पर जलालाबाद में कुछ लोगों ने हमला किया है। अकाली-कांग्रेसी वर्करों में जबरदस्त झड़प और फायरिंग हुई। घटना के बाद तनाव है। हमले में शिअद की एक गाड़ी और कांग्रेस नेताओं के काफिले की दो गाडिय़ों को नुकसान हुआ है। कई लोगों के घायल होने की सूचना भी है। 11 TMC नेताओं ने थामा भाजपा का हाथ विधानसभा चुनाव से पहले ममता सरकार के एक और विधायक मंगलवार यानी 2 फरवरी को भाजपा में शामिल हो गए। डायमंड हार्बर से विधायक दीपक हालदार ने सोमवार को ही TMC से इस्तीफा दिया था। बंगाल में सियासी उठापटक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 46 दिन में 11 TMC नेताओं ने भाजपा का हाथ थामा है। कानपुर में खाकी शर्मसार उस मां को हर हाल में अपनी 15 साल की बेटी को तलाशना था। वह दिनभर भीख मांगती और उस दरोगा की गाड़ी में डीजल भरवा देती, जिसने इस रिश्वत के बदले उनकी बेटी को तलाशने का वादा किया था। एक महीने इंतजार के बाद जब आस टूट गई तो अब DIG से गुहार लगाई है। कोरोना संक्रमण से 162 डॉक्टर्स, 107 नर्स, 44 आशा वर्कर्स ने गंवाई जान केंद्र सरकार ने मंगलवार को संसद में बताया कि संक्रमण के चलते अब तक देशभर में 162 डॉक्टर्स, 107 नर्स और 44 आशा वर्कर्स की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लिखित तौर पर इसकी जानकारी दी। ये सभी लोग कोरोना मरीजों के इलाज और उनकी पहचान में जुटे थे। चेन्नई टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11 भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी से चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने गाबा में मिली यादगार जीत के बाद इस मैच का भारतीय फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, गाबा की जीत के पांच हीरो चेन्नई टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते हैं। बजट से पॉजिटिव शेयर मार्केट शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है। इस दौरान BSE का सेंसेक्स 1,197 अंकों की बढ़त के साथ 49,798 पर बंद हुआ है। वहीं, NSE का निफ्टी इंडेक्स भी 366 अंक ऊपर 14,648 पर बंद हुआ है। बाजार की तेजी में ऑटो और बैंकिंग शेयर सबसे आगे रहे।


खबरें और भी हैं