खेल
27-Nov-2019

1 दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने अरुण जेटली स्टेडियम में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाम पर स्टैंड का अनावरण किया. गंभीर ने दो साल पहली ही रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेलने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी. 2 बैडमिंटन प्रीमियर लीग के पांचवे संस्करण के लिए हुई नीलामी में 154 खिलाड़ियों में से 71 खिलाड़ियों को खरीदा गया. अगले साल 20 जनवरी को शुरू हो रहे इस सीजन में 9 फरवरी तक, हैदराबाद , बेंगलुरू, चेन्न्ई और लखनऊ में मुकाबले चलेंगे. 3 आईसीसी ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. नई रैंकिंग में हाल ही में हुए टेस्ट मैचों के नतीजों का असर दिखाई दिया है. ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ईशांत शर्मा उमेश यादव को भी इसमें फायदा मिला है. 4 हाल ही में खत्म हुए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर नस्लीय टिप्पणी की गई. इस मामले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने माफी मांगने की इच्छा जताई है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को एक पारी और 65 रन से हराया था. 5 न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में करारा झटका लगा जब चोटिल ट्रेंट बोल्ट और कोलिन डी ग्रैंहहोम दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए। न्यूजीलैंड दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुका है। दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से हैमिल्टन में खेला जाना है।


खबरें और भी हैं