१. बालाघाट जिले में चल रहा मौत के सौदागरो का खेल २. नगर परिषद लांजी में भाजपा का कब्जा, रेखा कालबेले बनी अध्यक्ष तो संदीप रामटेक्कर बने उपाध्यक्ष ३. झूठी रिपोर्ट की मांग को लेकर ग्राम खारी के ग्रामीणजन पहुंचे एसपी कार्यालय सौंपा ज्ञापन जिले में औषधी व्यापार की आड़ में अमानक तथा क्लिनीकल परीक्षण कराये बिना ऐसी जीवन रक्षक दवाओं की बिक्री का खेल राजनैतिक सरक्षण की चलते चलाया जा रहा है। इन विसंगतियों के चलते मार्केटिंग के नाम पर ऐसी कंपनीयों की दवायें निजी अस्पतालों के डाक्टरों की पर्चीयों पर बेची जा रही है और कई गुना दाम वसूले जा रहे है। मौत के सौदागारों का यह खेल मरीजों और उनके परिवारजनों पर भारी पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला जिला प्रशासन के संज्ञान लाया गया अखबारों के माध्यम से समाचार प्रकाशित किये गये प्रकाशित समाचारों की सच्चाई से बौखलाकर संबंधित समाचार पत्रों को मानहानि होने संबंधित कानूनी नोटिस भी दिये गये। पहले चरण के अध्यक्ष चुनाव में लांजी नगर परिषद में भाजपा ने कब्जा किया है। बीजेपी से प्रत्याशी रेखा कालबेले ने 9 मतों से अध्यक्ष का चुनाव जीता है। कांग्रेस से पूनम शरद आसटकर ने नामांकन दाखिल किया था। दूसरे चरण के नगरीय निकाय चुनाव के तहत लांजी नगर परिषद के चुनाव हुए थेए जिसके परिणाम 20 जुलाई को सामने आए थे। जिसमें 15 वार्डों में भाजपा के 7 और कांग्रेस के 4 और आम आदमी पार्टी से 1 और 3 निर्दलियों ने जीत हासिल की थी। लांजी नगर परिषद में संदीप तुकाराम रामटेक्कर उपाध्यक्ष बने हैं। उन्हें 9 वोट मिले। कांग्रेस से पूनम शरद आसटकर को 6 वोट मिले। भाजपा उम्मीदवार संदीप तुकाराम रामटेक्कर 3 मतों से विजय हुए। झूठी रिपोर्ट की मांग को लेकर ग्राम खारी के ग्रामीणजन पहुंचे एसपी कार्यालय सौंपा ज्ञापन ज्योति पिता बिसनलाल बोरकर द्वारा ग्राम खारी के अशोक मानेश्वर एवं सुरेश पंचेश्वर के विरूद्ध झुठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसे निरस्त कर उच्च स्तरीय जांच कर दोषीयों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर लगभग सैकड़ो की संख्या में शनिवार को ग्रामीण जन बालाघाट नगर मुख्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद बालाघाट जनपद के निर्वाचित जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सभी जनपद सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह ६ अगस्त को जनपद पंचायत प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने निर्वाचित जनपद अध्यक्ष फूलचंद सहारे, उपाध्यक्ष डॉ. शंकरलाल बिसेन समेत सभी सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई व सभी का शॉल भेंटकर स मान किया गया। कार्यक्रम में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन, पूर्व जनपद अध्यक्ष पूरनलाल ठाकरे, समाजसेवी राजेश पाठक, पूर्व आयोग अध्यक्ष डॉ. टीडी वैद्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर आयोग अध्यक्ष बिसेन ने जनपद प्रांगण में आम का पौधा लगाया। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा स्थानीय कमला नेहरू महिला मंडल सभागार में शनिवार को संभाग स्तरीय महास मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल, प्रदेश अध्यक्ष रामराज पटेल, राष्ट्रीय अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामलखन सोनी सहित अन्य प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल रहे। अतिथियों ने कहा कि संपूर्ण भारत देश में पशु पंक्षियों व अन्य की गिनती होती है लेकिन आज दिनांक तक ओबीसी वर्ग की जातिगत जनगणना नहीं की गई है जिससे ओबीसी वर्ग को उनकी जातिगत सं या के आधार पर आरक्षण व हक अधिकार नहीं मिल पा रहा है। सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग की जातिगत जनगणना कराया जाए। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान १३ से १५ अगस्त तक देश भर में चलाया जा रहा है जिसमें हर घर-घर में तिरंगा झंडा लगाया जायेगा। इसी के चलते जिले में कहीं तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है तो कहीं पोस्टर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते ६ अगस्त को शहर में मोतीनगर चौक पर एक निजी महा विद्यालय के विद्यार्थीयों के द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। मलाजखंड थाना अंतर्गत पाथरी चौकी के अंतर्गत ग्राम जगला निवासी लालू धुर्वे की नक्सलियों के ने हत्या कर दी। हालांकि मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार घटना शुक्रवार की रात की है। सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गया है। इस संबंध में पुलिस को भी प्रारंभिक जानकारी मिली है। घटना की डिटेल और पुष्टि के लिए प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण के शव के पास पुलिस को नक्सलियों का एक नोट भी मिला है। पुलिस सुरक्षा की दृष्टी से अलग-अलग रास्तों से सर्चिंग करते हुए मौके पर पहुंच रही है।