1 जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने आदेश जारी कर आज शुक्रवार की शाम सात बजे से सोमवार की सुबह पाँच बजे तक के विराम के दौरान शनिवार 25 जुलाई को केंद्रीय रक्षा उत्पादन इकाइयों तथा नगर निगम सीमा क्षेत्र के भीतर स्थित आधारताल एवं रिछाई की औद्योगिक इकाइयों को प्रतिबन्ध से मुक्त रखा है । आदेश के अनुसार विराम के दौरान केंद्र एवं राज्य शासन के सभी कार्यालय शनिवार एवं रविवार को पूर्णतः बन्द रहेंगे किंतु अति आवश्यक सेवाओं वाले विभागों जैसे नगर निगम, राजस्व, स्वास्थ, विद्युत, दूरसंचार, नगर सैनिक , आपदा प्रबंधन, पेयजल को तथा इमरजेंसी डयूटी वाले कर्मचारियों को केवल ड्यूटी के प्रयोजन से प्रतिबन्धों से छूट रहेगी । इसी के साथ पूर्व से शनिवार और रविवार को नियत परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों एवं परीक्षकों को भी परीक्षा स्थल तक घर से आने-जाने की छूट दी गई है । 2 जबलपुर में कोरोना पाजिटिव मामलों में हो रही वृद्धि अब चिंता का विषय होता जा रहा है, शहर का शायद ही कोई क्षेत्र हो जहां से कोरोना पाजिटिव न मिले हो. गुरूवार देर रात मिली जांच रिपोर्ट्स में 22 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 914 पर पहुंच गयी है.हालांकि राहत की बात है कि अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 582 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. 3 वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते देश में शैक्षणिक कार्य पूर्ण रूप से ठप्प हो चुका है। कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल और कालेज मार्च महीने से बंद है। कोरोना संक्रमण जिस तरह से भारत में बढ़ रहा है उससे ऐसा लग रहा है की आने वाले महीनों में शिक्षा सत्र का प्रारम्भ होना मुमकिन नहीं है। बच्चों के भविष्य को लेकर जनता दल यु के प्रदेश अध्यक्ष ने मानव संसाधन मंत्री कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा है। पत्र के माध्यम से कहा गया है की शिक्षा स्तर को शून्य घोषित कर बच्चो को जनरल प्रमोशन देकर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाए। 4 जबलपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कोरोना संक्रमित पत्नी ने अपनी पति का अंतिम संस्कार किया है. पति भी कोरोना पाजिटिव रहे, जिनकी मेडिकल के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. बताया जाता है कि विजय नगर निवासी वृद्ध उम्र 62 वर्ष को मेडिकल अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भरती किया गया था, जहां पर उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई थी, उनकी पत्नी भी संक्रमित पाई गई थी. वृद्ध की बीते दिन उपचार के दौरान मौत हो गई. वृद्ध के अंतिम संस्कार के लिए चौहानी श्मशान घाट में व्यवस्था की, जहां पत्नी ने मुखाग्रि दी, 5 हाई कोर्ट ने राजधानी भोपाल में स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपित एक युवक की जमानत अर्जी खारिज कर दी. न्यायमूर्ति विशाल धगट की एकलपीठ ने तल्ख टिप्पणी में कहा कि महज 13 साल की मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना न केवल शर्मनाक बल्कि बेहद गंभीर है. लिहाजा, राहत की उम्मीद बेमानी है. 6 कोरोना संकटकाल में शिवराज रसोई का जनसेवा कार्य जारी है। अनलॉक में 200 परिवारों को शिवराज सुरक्षा किट के साथ राशन किट वितरित की गई । मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना प्रकोष्ठ महानगर संयोजक अमर मिश्रा ने बताया की कोरोना संकटकाल में हमने सभी वर्गों की चिंता करते हुए शिवराज रसोई के माध्यम से अनलॉक -2 में 200 परिवारों के गरीब एवं जरूरतमंद लोगो तक राशन किट वितरित की । 7 प्रदेश के सीएम एक तरफ गुंडे-बदमाशों को क्रश करने का निर्देश दे रहे है। दूसरी ओर खाकी की ऐसे आरोपियों पर कार्रवाई करने में हाथ कांप रहे हैं। बेलखेड़ा में पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह की बेटे गोलू सिंह की गुंडई के बाद गुरुवार को सांसद बंगले के सामने पूर्व विधायक हरेंद्रजीत सिंह के लाडले बेटे समर सिंह ने दो साथियों के साथ मिलकर बीटेक छात्र का सिर फोड़ दिया। पीडि़त छात्र मां-पिता के साथ थाने पहुंचा तो पुलिस एफआईआर की बजाय परिवार को घंटों थाने में बिठाए रखी। 8 जबलपुर पुलिस और यातायात पुलिस की संयुक्त कार्यवाही जारी हैं। जिसमें संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही हैं। वहीं गत रात्रि पुल नंबर 1 पर एक वाहन विकास तिवारी निवासी कंचनपुर शारदा कॉलोनी बुलेट पर सवार होकर वाहन में अत्याधिक ध्वनि वाला साइलेंसर लगा पाया गया। जिसपर पुलिस ने सख्त कार्यवाही कर मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 1000 शमन शुल्क काटा गया। 9 शहर की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को अगवा कर दो युवकों ने गैंगरेप किया और फिर ब्लैकमेल करते हुए 5.70 लाख वसूल लिए। लगातार ब्लैकमेल और गैंगरेप से परेशान होकर किशोरी गुरुवार को महिला थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार किशोरी के पिता नहीं हैं। मार्च में उसके स्कूल में कार्यक्रम था। उसी दौरान कैटरिंग का काम करने वाले गुजरात निवासी आमिर और रिजवान से किशोरी की पहचान हुई। मार्च में किशोरी स्कूल के बाहर खड़ी होकर चाचा का इंतजार कर रही थी। आरोप है कि तभी दोनों आरोपी पहुंचे किशोरी को बाइक पर बिठाकर एक होटल में ले गए। वहां उसे कोई नशीला पेय पिलाकर अद्र्धबेहोशी हालत में उसके साथ गैंगरेप किया। 10 जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी चार वर्षों में हुए अपराध का विश£ेषण तैयार कर एक नया डाटा निकालने की कोशिश की है। चार वर्षों में हुए अपराध के अनुसार ही गुंडा और नए निगरानी बदमाशों की सूची तैयार की गई। अब लूट, चोरी, सडक़ हादसे, छेड़छाड़ और चाकूबाजी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कराया है। थानेवार ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां पुलिस का मुवमेंट बढ़ाया है।जानकारी के अनुसार पुलिस ने 399 गुंडों को चिन्हित कर उन्हें गुंडा घोषित कराया और सभी के खिलाफ फाइनल बाउंडओवर की कार्रवाई कराई जा रही है