क्षेत्रीय
31-Dec-2019

1 जबलपुर नगर निगम रांझी जोन कार्यालय बड़ी कारवाही करते हुए बकाया करदाताओं के विरुद्ध अभियान चला रही है। इसी क्रम में रांझी स्थित 27 एकड़ में बन रही ग्रीन सिटी में जोन अधिकारी डी एन मिश्रा औऱ उनकी टीम ने दबिश दी । जहाँ फेस 2 की बकाया राशि को लेकर वसूलने टीम जब मौके पर पहुँची तो वहाँ फेस 2 में बिना अनुमति 2 मकानों निर्माण करा दिया गया था ,जिसको लेकर जोन अधिकारी द्वारा बकाया कर को लेकर नोटिस दिया गया । 2 नए साल के जश्न को लेकर जबलपुर पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है इस संबंध में जबलपुर कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों और इवेंट मैनेजर, होटल संचालकों की बैठक हुई। जिसमें अधिकारियों ने सभी को निर्देशित किया कि किसी प्रकार का व्यवधान पैदा ना हो। और नया साल का जश्न सादगी और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए। 3 जबलपुर भारत सरकार की 41 आयुध निर्माणियों के एन.डी. एन. जी.एस. एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी. के.चौधरी को उनके रिटायरमैंट पर अन्य पदाधिकारियों औऱ कर्मचारियों ने विदाई समारोह आयोजित किया। साथ ही उनके द्वारा आयुध निर्माणियों की मांग को लेकर किये गए संघर्ष और उनकी वाजिब मांगो को भारत सरकार औऱ आयुध निर्माणी बोर्ड द्वरा परिणाम तक पहुचाने को लेकर वहा उपस्थित चार्ज मैन, औऱ जेडब्लूएम कर्मचारियों ने उनका तहदिल से स्वागत कर उनके किये गए कार्याे के लिए उनका आशीर्वाद लिया । 4 नव वर्ष में हर कोई परिवार के साथ सैर सपाटे में,क्लबो में,पार्टियों में व्यस्त रहते है पर कोई बुजुर्गों का ध्यान इस नव वर्ष में नही रखते है । पर जबलपुर में एक समाजसेवी ऐसा है जो बीते 15 सालो से बुजुर्गों का सम्मान कर रहा है। नव वर्ष की पूर्व संध्या में समाजसेवी कमलेश अग्रवाल ने सिविल लाइन में करीब 1500 से ज्यादा बुजुर्गों का सम्मान किया। इस सम्मान में 70 साल से लेकर 105 साल तक के बुजुर्ग शामिल थे।


खबरें और भी हैं