1 छिदवाड़ा विधानसभा क्षैत्र के सातों विधायको ने आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी के साथ कलेक्ट्रेट पहुचकर कलेक्टर डॉक्टर श्रीनिवास शर्मा को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में समस्त विधायकों ने मांग की है कि जिस तरह से कोटा में फंसे छात्रों को छिंदवाड़ा लाया गया उसी तरह बारह फंसे हुए मजदूरों को भी प्रशासन छिंदवाड़ा लाए । 2 आज से जिले केसभी शाश्कीय कार्यालयों में सभी प्रकार के कामकाज ले लिए विभाग के समस्त शाखाओ को खोल दिया गया है। जिसमे कर्मचारी आना शुरू हो चुके है। जनपद कार्यालय छिन्दवाड़ा में लॉक डॉउन के दौरान सीईओ सहित उनको पूरी टीम सक्रिय थी और 20 अप्रैल से मनरेगा के कार्य शुरू होने के बाद आधे कर्मचारी बुलाये जाने लगे थे। : सीईओ सीएल मरावी ने बताया कि जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देश मिलने के बाद आज से स्टाफ बढ़ाया गया है ताकि मनरेगा, पीएम आवास सहित अन्य काज भी सुचारु रूप से चल सके। 3 जिला अस्पताल की व्यवस्था कितनी बदतर हो चुकी है इसका नमूना बुधवार को देखने को मिली। लॉक डॉउन का बहाना कहे या व्यवस्थाओं में नाकामी। दोनों ही सूरत में मरीज की जान पर बनी हुई है। बुधवार को एक मरीज को भर्ती करने के लिए परिजनों को ओपीडी तक घसीटकर ले जाना पड़ा। इस दौरान न तो स्वास्थ्य कर्मचारी मिले न ही स्ट्रेचर। इंद्रानगर वार्ड 7 का संकर मालवी अचेत था । और परिजन इसे लेकर यहां वहां भटक रहे थे। 4 हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड की छिन्दवाड़ा इकाई द्वारा बुधवार को कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के माध्यम से जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा को कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये 330 पी.पी.ई.किट और 11 थर्मल स्कैनर प्रदाय किये गये । इस दौरान अपर कलेक्टर राजेश बाथम, सिविल सर्जन डॉ पी.गोगिया, एस.डी.एम. अतुल सिंह सहित हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड के प्रतिनिधि मौजूद थे । 5 ग्रामीण अंचलों में अवैध मोटर लगाकर की जा रही है सिचाई। और इस काम को न तो ग्राम पंचायत सचिब रोक पाते है और न ही छेत्रीय लाइन मैन । लिहाजा जानवरो सहित इंसानों के लिए खतरा बन रहे काम बदस्तूर जारी है। मोहखेड विकास खण्ड का जमुनियामाल सिर्फ एक बानगी है।जहा निस्तारी तालाब के पानी का प्रयोग खेतो की सिचाई के लिए खुले तारो से हो रहा था। जिसके लिए जेई उमरानाला को फोन किया गया तो तालाब से लाइनमैन के जांच के पहले ही मोटर हटा ली गई। 6 छिंदवाड़ा में एक तरफ जहां टोटल लाकडाउन है वही दूसरी ओर छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने लोहा सीमेंट और आटा चक्की की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है लेकिन इन्हे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा वहीं लोहा सिमेंट की दुकानदारो को सिर्फ होम डिलीवरी से विक्रय की अनुमति दी गई है । 7 फायर वाहन तभी निकलता है जब कहि आग लगी होती है ऐसे में सायरन बजाते हुए वाहन को देखकर रास्ता दिया जाता है और अवरोध हटाये जाते है लेकिन लोगो की सुरक्षा में लगी पुलिस बल द्वारा ऐसा नहीं किया जाता फॉयर वाहन बैरिकेट्स के पास पहुचते है और वाहन रोककर उन्हे हटाते है फिर उन्हें लगाकर आगे बढ़ते है जिससे और देरी होती है। दरअसल पानी की टंकी से निकलते हुए अग्निशमन वाहन फव्वारा चौक की तरफ जाने के लिए निकलते हैं तो उन्हें कलेक्ट्रेट की तरफ से होकर ईएलसी चौक या सत्कार चौराहे से होकर ही जाना पड़ता है जिसके कारण आग बुझाने में देरी भी होती है पानी की टंकी के दूसरी ओर अनगढ़ हनुमान मंदिर रूट को भी ब्लॉक किया गया है जिसके कारण फायर कर्मचारियों को घूम कर जाना पड़ता है। 8 जिला आयुष अधिकारी डॉ किशोर गाडबैल के निर्देशानुसार छिंदवाड़ा में पदस्थ पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया गया।होम्यो. चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरभि शारंगपुरे ने बताया कि पुलिस कर्मियों के 350 परिवारों एवं लगभग 2000 लाभार्थियों को होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक अल्ब 30 एवं इसकी उपयोगिता , तथा इनके सेवन का तरीका एवं डोज़ समझाया गया । ब्रेक 9 क्वांरनटाइन सेंटर सिल्लेवानी और लावाघोघरी के छात्रावास में गुरुवार को विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डा.केएस बजाज समेत विभागीय अमले ने बाहर से आये श्रमिकों का स्वास्थय परीक्षण किया ।इसमें 20 श्रमिकों हुई । डा.बजाज ने सभी को नियमों का पालन करने को दिशा निर्देश भी बताये। 10 ग्राम पंचायत गोरखपुर में 30 हजार की राशि मे मास्क बांट दिए गए लेकिन 28 हजार रूप्यो का कोई लेखा जोखा नही है। जबकि अन्य राशि से राशन बाटने और गावो को सेनेटाईज किया जाना है इसके साथ ही गाव के बुजुर्ग पेंशन के लिए भी परेशान होते है। बताया गया कि गोरखपुर सचिंव लॉक डॉउन में सिर्फ एक बार नजर आए एक बार लाकडाउन में दिखाई दिए। उसके बाद हितग्राही सिर्फ इंतजार करते रहे। 11 जुन्नारदेव में लॉक डाउन के दौरान इलेक्ट्रिकल दुकान किराना दुकान आधी अधूरी खोली जा रही है हालांकि स्थानीय प्रशासन से अभी स्पष्ट आदेश दुकान खोलने के नहीं दिए गए हैं। उसके बाद भी कई दुकानदार अपनी दुकानों का कुछ हिस्सा खोलकर सामग्री बेच रहे है बताया गया है कि मुख्य मार्केट की कुछइलेक्ट्रिकल्स की दुकानों में मोटर वाइंडिंग के नाम पर दुकानें खुली और काम होना शरू हो गया। 12 20 अप्रैल से जिला पंचायत छिंदवाड़ा ने मनरेगा के काम शुरू किए थे वह अपने तय लक्ष्य से भी अधिक हो चुके है 29 अप्रेल के आंकड़ों की मानें तो प्रदेश में छिंदवाड़ा जिला 711 पंचायतों में 3252 कार्यो के माध्यम से अब तक 57000 से अधिक ग्रामीणो को कार्य मिल चुका है । जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि लॉक डाऊन से शून्य हो चुकी व्यवस्थाओं को फिर से शुरू करने का अवसर मनरेगा के माध्यम से मिला तो हमने लक्छ ही तय करके आगे बढ़े। 13 मोहखेड विकासखंड अंतर्गत तुर्कीखापा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम द्वारा बच्चों के टीकाकरण में किया जा रहा भेदभाव. जबकि एक अन्य मामला ग्राम गोरखपुर में मंगलवार को आंगनवाड़ी केंद्र में सामने आया जहा पर गांव में ही रहने वाली महिला के बच्चों का टीकाकरण करने से मना कर दिया. लेकिन 15 किलोमीटर दूर से आये मोहखेड निवासी के बच्चे का टीकाकरण किया गया.बताया गया कि इस दौरान उनके साथ अभद्रता भी की गई। बच्चे के पिता ने प्रशाशन से कायवाई की मांग की है। ब्रेक 14 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जिले के790 राशन की दुकानों में अभी पूरी तरह से चावल नही पहुच पाया अब भी ढाई सौ से अधिक राशन की दुकानों में चावल के पहुचने का उठाव हो रहा है। अभी बहुत से गरीबो को पी एम की इस सहायता का इंतजार है। महीना पूरा होने वाला है एक ही दिन बचा है। इस मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी जीपी लोधी ने बताया कि सिवनी मंडला से चावल की आपूर्ति हो रही है और 81000 क्विटल आवंटन में 53 000 क्विटल आ सका है, लेकिन जल्द ही आपूर्ति होगी। 15 विगत दिनो ग्राम पंचायत प्रधानघोघरी के बुढैना गांव के रहने वाले ग्रामीण गणपत बनके के मकान में अज्ञात कारणो से लगी आग से मकान जल गया । जिसकी सूचना मिलते ही पांढुर्ना विधायक निलेश उइके पीड़ित परिवार से मुलाकर उन्हें पर्याप्त मुआवजे को दिलवाने के आस्वाशन दिया।और सबंधित अधिकारियों को शीघ्रता से छतिपूर्ति दिलाने के निर्देश दिये। 16 जब से केरोना बीमारी आयी है तबसे डाक्टर पुलिस आशा कार्य करता ईस बीमारी से नागरिकों को सुरझित रखने के लिए मैदानी लडाई. लड रहे है ईसी के तहत रिधोरा ( ढाणा ) मे आशा कार्य करताक प्रभा माँगे मीना उईके ने घर घर जाकर आयरन कैल्शियम की गोलियों का वितरण किया गया ।। 17 आज भाजपा के जिलाध्यक्ष विवेक बन्टी साहू के जन्मदिन के अवसर पर वार्ड 17 और 18 मे गरीबो को 60 राशन किट वितरित की गई । ये वितरण सामग्री भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि दौलत सिंह ठाकुर,नगरनिगम के सभापति अभिलाष गौहर , शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर, ठेकेदार एसोसिएशन के सचिव संतोष पटेल आदि के द्वारा बाटी गई। 18 खजरी निवासी शेख खलील व्दारा कोरोना वायरस में लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराये जाने के लिए पैतीस हजार रूपये राशि का चैक सौपा गया । शेख खलील ने निगम कार्यालय पहुंचकर निगम आय़ुक्त राजेश शाही को यह चैक सौंपा । 19 आज कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनो रोहना कला की शराब दुकान में हुई चोरी के आरोपियों को धर दबोचा । जिन्हे कोर्ट में पेश कियागया । 20 बुलेटिन के अंत में बात करेंगे जिले के मीडिया बुलिटिन की । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप मोजेस ने बताया कि सिंगोड़ी में 29 एवं शासकीय कन्या परिसर छात्रावास छिन्दवाड़ा में 41 व्यक्तियों को संस्थागत होम क्वारेंटाइन किया गया है और 5 मरीज आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं । उन्होंने बताया कि जिले से कोरोना वायरस के 207 सेम्पल जांच के लिये भेजे गये जिसमें से 5 सेम्पल पॉजिटिव और 189 सेम्पल नेगेटिव पाये गये हैं एवं 7 सेम्पल की जांच लंबित है । कोरोना वायरस से जिले में अब तक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है । कोरोना संक्रमित दो व्यक्तियों को ठीक होने के उपरांत 28 अप्रैल की शाम को जिला चिकित्सालय से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है ।