क्षेत्रीय
बारिश नहीं होने के कारण किसानों की सोयाबीन की फसल सूख रही है किसान परेशान और चिंतित है सीहोर जिले मैं किसान इंद्रदेव को मनाने के लिए कई प्रयत्न कर रहे हैं किसान का कहना है कि कैसे भी इंद्रदेव प्रसन्न हो और बारिश हो जाए तो उनके फसले नष्ट नहीं होगी लेकिन काफी समय हो चुका है बारिश नहीं होने के कारण किसान की सोयाबीन की फसल खेतों में सूख रही है इसको लेकर किसानों ने खेतों में बैठकर ढोल मजीरे के साथ इंद्रदेव को मनाने के लिए भजन और कीर्तन कर रहे और अनोखा प्रदर्शन किया साथ ही किसानों ने सरकार से मुआजे की मांग की और कहां की राजस्व के अधिकारी कर्मचारी पटवारी खेतों आकर खराब हुई फसलों का निरीक्षण करें.