खेल
12-Mar-2020

1 कोरोना वायरस का खतरा आईपीएल तक पहुंच चुका है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2020 को टाला जा सकता है. इस मामले पर गर्वनिंग काउंसिल की अहम बैठक शनिवार को मुंबई में होगी. इस बैठक में आईपीएल पर कोरोना वायरस के खतरे को लेकर चर्चा की जाएगी 2 बांग्लादेश के संस्थापक और श्बंगबंधुश् के नाम से मशहूर शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी के मोके पर एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच होने वाले टी-20 मैच को कोरोना वायरस के खतरे की वजह से फिलहाल टाल दिया गया है 3 कप्तान जोंटी रोड्स (नाबाद 53) और हरफनमौला एल्बी मोर्केल (नाबाद 54) के बीच हुई शतकीय साझेदारी की मदद से साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने बुधवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए अपने पहले मुकाबले में विंडीज लीजेंड्स को 6 विकेट से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में विजयी आगाज किया. 4 न्यूजीलैंड दौरे पर ‘क्लीन स्वीप’ का शिकार हुई भारतीय क्रिकेट टीम जख्मी शेर की भांति मैदान पर उतरने को तैयार है. उसके सामने दक्षिण अफ्रीकी टीम है, जो खुद ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराकर यहां आई है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. 5 क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साल 2021 में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इस वर्ल्ड कप की शुरुआत 6 फरवरी को ऑकलैंड में मेजबान न्यूजीलैंड और क्वालीफायर के मैच के साथ होगी।


खबरें और भी हैं