रेलवे को हो सकता है 35 हजार करोड़ का घाटा. भारतीय रेलवे ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते उसे वित्त वर्ष 2020-2021 में 35 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है. वर्तमान में भारतीय रेलवे केवल 230 विशेष रेलगाड़ियां चला रही है. इन ट्रेनों में ऑक्यूपेंसी 75 फीसदी के करीब है. देश में कोरोनावायरस महामारी अपने चरम पर है. लगातार मामले बढते ही जा रहे हैं. इस वजह से मार्च से भारतीय रेलवे की यात्री सेवा बंद है. आयकर रिटर्न की तारीख बढ़ी. सरकार ने वित्त वर्ष 2018 - 2019 (आकलन वर्ष 2019- 20) के लिए आयकर भरने की तारीख दो महीने बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दी है. आयकर विभाग ने ट्वीट कर बताया, कोविड महामारी के बीच करदाताओं को सहूलियत देने के मकसद से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने यह तारीख अब 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दी है. करदाताओं के लिए इस साल तीसरी बार यह तारीख बढ़ाई गई है. बीएसई और निफ्टी में गिरावट. बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई 65.8 अंक नीचे और निफ्टी 23.65 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला. दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 502.66 अंक तक नीचे और निफ्टी 121.3 पॉइंट तक नीचे चला गया. कारोबार के अंत में बीएसई 421.82 अंक या 1.10ः नीचे 38,071.13 पर और निफ्टी 97.70 पॉइंट या 0.86ः नीचे 11,202.85 पर बंद हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 4ः की गिरावट के साथ बंद हुए. इससे पहले मंगलवार को बीएसई 558.22 अंक ऊपर 38,492.95 पर और निफ्टी 168.75 पॉइंट ऊपर 11,300.55 पर बंद हुआ था. अनिल अंबानी की कंपनी के मुख्यालय पर बैंक कुर्की. अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले एडीजी मुख्यालय पर यस बैंक ने कब्जा कर लिया है. बैंक ने 2892 करोड रुपए ना चुकाने पर यह कार्रवाई की है. कंपनी ने 21,000 वर्ग फीट के एडीजी के सांताक्रुज मुख्यालय के साथ ही दक्षिण मुंबई स्थित नागिन महल के 2 फ्लोर भी ले लिए हैं. सेबी ने कंपनियों को वित्तीय नतीजे जारी करने के लिए छूट दी. सेबी ने सूचीबद्ध कंपनियों को जून तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने के लिए 1 माह की छूट दी है. कोरोना संकट के कारण कंपनियां 15 सितंबर तक नतीजे जारी कर सकेंगी. सभी को 30 जून को खत्म तिमाही के नतीजे जारी करने की समय सीमा बढ़ाने के अनुरोध मिले थे. इस बीच पूंजी बाजार निायमक सेबी द्वारा 14,720 कंपनियों के साथ अनुचित व्यापार के मामलों को निपटाने से 750 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है. गलत काम करनेवाली कंपनियां इसी रास्ते को अपना रही हैं. इस रास्ते के बाद एक तय राशि भरकर सेबी के साथ सेटलमेंट किया जा सकता है. टेलीकॉम कंपनियों ने खोए 82 लाख ग्राहक. टेलीकॉम कंपनियों ने अप्रैल में देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान 82 लाख ग्राहक गंवा दिए. एक रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 महामारी के कारण ग्राहकों को जोड़े रखने में टेलीकॉम कंपनियों को आगे भी दबाव का सामना करना पड़ेगा. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने एक रिपोर्ट में कहा कि इससे पहले मार्च महीने में इन कंपनियों ने 28 लाख ग्राहक गंवाए थे. रिलायंस की पहली तिमाही के नतीजे आज. देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) आज पहली तिमाही का फाइनेंशियल रिजल्ट जारी करेगी. कंपनी के शुद्ध लाभ में 1.5 प्रतिशत की गिरावट की आशंका है. जबकि इसकी ग्रॉस रिफाइनरी मार्जिन भी प्रभावित हो सकती है. हालांकि जियो के अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद बनी हुई है. महानगरों में अपना घर चाहते हैं लोग. देश के साथ महानगरों में किए गए सर्वे के आधार पर रियल एस्टेट कंसलटेंसी फर्म जेएलएन का दावा है कि 91ः लोग किराए की बजाय घर खरीदने को तरजीह दे रहे हैं. इनमें से 67ः लोगों का मानना है कि घर एक जरूरत है, लग्जरी नहीं है. 50ः 2 बैडरूम के फ्लैट को तरजीह दे रहे हैं. कंसलटेंसी फर्म का कहना है कि 75 लाख रुपए या इससे कम कीमत के घरों की डिमांड ज्यादा होगी. बीमा कंपनियों ने टर्म इंश्योरेंस महंगा किया. बीमा कंपनियों ने टर्म इंश्योरेंस कोरोना काल में 37ः तक महंगा कर दिया है. सबसे ज्यादा इजाफा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने किया है. बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस दूसरे नंबर पर है. मैक्स लाइफ ने सबसे कम प्रीमियम बढ़ाया है. केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ इंश्योरेंस के एक अधिकारी का कहना है कि भारत में टर्म इंश्योरेंस को लेकर बहुत अनुभव नहीं है इसलिए कुछ कंपनियों ने वास्तविक लागत को ध्यान में रखे बिना मूल्य निर्धारण कर दिया था. निर्यातकों को केंद्र सरकार ने झटका दिया. वैश्विक स्तर पर आर्डर में कमी का सामना कर रहे निर्यातकों को केंद्र सरकार ने निर्यात प्रोत्साहन योजना एमईआईएस पर रोक लगा कर बड़ा झटका दिया है. आशंका है कि इससे निर्यात में 20ः तक गिरावट आ सकती है. इस योजना पर बजट में कमी का हवाला देते हुए रोक लगाई गई है. पिछले वर्ष इस योजना में 40 हजार करोड रुपए का बजट आवंटन किया गया था, लेकिन इस वर्ष दिसंबर 2020 तक के लिए कुल 9,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. सोने में इन्वेस्ट कर रही हैं बीमा कंपनियां सोने की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण पेंशन फंड और बीमा कंपनियां भी ज्यादा लाभ कमाने की आशा में सोने में निवेश कर रही हैं. इसी कारण सोने के दाम 51 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए हैं और हाजिर बाजार में सोना 53,000 रुपए के पार हो गया है. विमानन उद्योग को भारी घाटा. अंतर्राष्ट्रीय विमानन उद्योग को पहली चालू वित्त वर्ष अप्रैल-जून की तिमाही में 2,844.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. इस दौरान कोरोना वायरस महामारी की वजह से एयरलाइन का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की परिचालक कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,203.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. कोडेक को अमेरिकी सरकार का सहारा. ईस्टमैन कोडेक कंपनी कभी दुनिया में कैमरा बनाने के लिए विख्यात थी लेकिन समय के साथ डिजिटल युग में उसका कारोबार पिट गया. इसलिए अब एक दशक बाद कंपनी ने दवा बाजार में कदम रखा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए फोटोग्राफी इंडस्ट्री को जेनेरिक दवाएं बनाने के लिए आवश्यक एक्टिव फार्मास्यूटिकल इनग्रेडिएंट बनाने का प्रस्ताव दिया था. जिसके बाद कोडेक को दवाओं के एपीआई बनाने के लिए अमेरिकी सरकार ने 5737.5 करोड़ रुपए का कर्ज दिया है. जिससे कोडेक के शेयर में 60ः बढ़त दर्ज की गई है. एडीबी ने भारत को 30 लाख डॉलर दिए. बहुपक्षीय वित्तपोषण एजेंसी एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारत को कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए सरकार की आपात पहल का समर्थन करने के तहत 30 लाख डॉलर यानी करीब 22 करोड़ रुपये का अनुदान देने को मंजूरी दी है.