राष्ट्रीय
05-Sep-2022

गंगा नदी में 50 लोगों से भरी 2 नावों की टक्कर! गंगा नदी में 50 लोगों से भरी 2 नावों की टक्कर! पटना में गंगा नदी में 50 लोगों से भरी 2 नावों की टक्कर हो गई। इससे दोनों नाव नदी में पलट गईं और इनमें सवार लोग नदी में गिर गए। हालांकि, इनमें से ज्यादातर लोगों को नदी से निकाला जा चुका है, वहीं 8 से 10 लोग अब भी लापता हैं। SDRF की टीम उनकी तलाश में लगी हुई है। माना जा रहा है कि गंगा के तेज बहाव के चलते दोनों नाव का बैलेंस बिगड़ने से ये हादसा हुआ। लखनऊ में सोमवार को लेवाना होटल में आग लग गई UP की राजधानी लखनऊ में सोमवार को लेवाना होटल में आग लग गई। ये होटल हजरतगंज इलाके में एमजी रोड पर है। इस अग्निकांड में 2 लोगों की मौत हो गई है। यहां कई लोग फंसे हैं, इन्हें खिड़की तोड़कर निकालने की कोशिशें जारी हैं। साइरस मिस्त्री का रोड एक्सीडेंट में निधन टाटा ग्रुप के चेयरमैन रह चुके साइरस मिस्त्री का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया। मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर मुंबई से सटे पालघर में ये हादसा हुआ। 54 साल के मिस्त्री की मर्सिडीज कार चरोटी गांव में सूर्या नदी के पुल पर डिवाइडर से टकराई। टक्कर के बाद मर्सिडीज के एयरबैग भी खुले, लेकिन मिस्त्री समेत दो लोगों की मौत हो गई। कार में चार लोग सवार थे। श्रीलंका को 4 बिलियन डॉलर की खाद्य और वित्तीय सहायता आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका (Sri Lanka) की लगातार मदद कर रहे भारत (India) ने रविवार संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) में कहा कि देश ने अब तक लगभग 4 बिलियन डॉलर की खाद्य और वित्तीय सहायता प्रदान की गई है. भारतीय बाजार हरे निशान पर खुला, निफ्टी 17600 के पार ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन लगभग दो सौ अंकों की तेजी के साथ खुला है। सेंसेक्स फिलहाल पिछले दिन के मुकाबले 221 अंकों की तेजी के साथ 59,025 अंकों पर कारोबार कर रहा है तो निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ 17604.85 के लेबल पर कारोबार कर रही है।


खबरें और भी हैं