राष्ट्रीय
05-Dec-2020

1 सरकार के सामने किसानों का रुख कड़ा कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसानों में टकराव बढ़ गया है. सरकार और किसान नेताओं के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में पांचवें दौर की बातचीत में सरकार और किसान अपने-अपने रुख पर अड़े हुए हैं. किसान संगठनों ने बैठक में कहा कि हम सरकार से चर्चा नहीं, ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में. अब तक बहुत चर्चा हो चुकी है. 2 किसानों को सरकार का अन्न मंजूर नहीं कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन का आज 10वां दिन भी जारी रहा ।किसानों की सरकार से बातचीत जारी है। इस बीच लंच ब्रेक में किसानों ने आज भी सरकारी खाना नहीं, बल्कि अपना लाया हुआ खाना खाया। इससे पहले गुरुवार की मीटिंग में भी किसान खाना साथ ले गए थे। 3 ट्रायल के 14 दिन बाद हरियाणा के गृह मंत्री को कोरोना हरियाणा के गृह मंत्री (स्वास्थ्य मंत्रालय का भी पोर्टफोलियो) अनिल विज कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी। यह भी कहा कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे भी कोरोना टेस्ट करवा लें। 4 BJP कार्यकर्ताओं पर बमबारी पश्चिम बंगाल में शनिवार को एक बार फिर से हिंसक वारदात की खबर सामने आई है. इसमें बीजेपी के कार्यकर्ताओं के सात घायल हुए हैं. ये वाकया उस वक्त हुआ जब बीजेपी के कार्यकर्ता बर्धमान जिले में संपर्क अभियान पर थे. टीएमसी कार्यकर्ताओं पर इस हिंसा का आरोप लगाया गया है. इस दौरान बर्धमान जिले के आसनसोल स्थित जामग्राम में रैली के दौरान बम भी फेंके गए. 5 देश में 96 लाख लोग संक्रमित भारत में कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण बढ़ रहा है। दिल्ली-महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में स्थिति सामान्य नहीं है। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा देश में 96 लाख को पार कर चुका है। देश में लगातार छठे दिन 40 हजार से कम संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। 6 उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे - टीआरएस तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने शुक्रवार को कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के चुनावी परिणाम पार्टी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।उन्होंने कहा कि टीआरएस को 20 से 25 कम सीटें मिली हैं। 7 .10 दिसंबर को रखी जाएगी नई संसद की आधारशिला देश को जल्द ही एक नई संसद मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (में नई संसद की आधारशिला रखेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी नई संसद की नींव रखेंगे और भूमिपूजन कार्यक्रममें भाग लेंगे। 8 सरकारी कंपनी खरीदेंगे कर्मचारी 69 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के कर्ज में फंसी सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। दिलचस्प तरीके से वरिष्ठ कर्मचारियों का एक समूह अपनी ही कंपनी को खरीदने के लिए आगे आया है। ये कर्मचारी प्राइवेट इक्विटी फर्म के साथ सरकारी बोली में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं। अगर बात बनती है तो देश के कॉरपोरेट इतिहास का यह पहला मामला होगा, जब किसी सरकारी कंपनी को उसके ही कर्मचारी खरीदेंगे। 9 चक्रवात 35 घंटे से मन्नार की खाड़ी में रुका चक्रवात बरवी पिछले 35 घंटे से रामनाथन तट के रामनाथपुरम जिले के तट के पास मन्नार की खाड़ी के ऊपर ही रुका हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, इलाके में यह डिप्रेशन फिलहाल इसी स्थिति में बना रहेगा और अगले 12 घंटे में इसके धीरे-धीरे कमजोर पड़ने की संभावना है।


खबरें और भी हैं