क्षेत्रीय
08-Nov-2019

होशंगाबाद जिले की जनपद पंचायत पिपरिया जनपद पंचायत क्षेत्र के अनग॔त आने वाली ग्राम पंचायत नंदवाडा, रिछैडा, लांझी, और तरौनकलां मे शुक्रवार को सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्रामसभा का आयोजन पंचायत मुख्यालय पर किया गया। जिसमें ग्राम सामाजिक ऐनिमेटर एवं ग्राम संपरीक्षा समिति सदस्यों के साथ किये गये। सामाजिक अंकेक्षण कायो का भौतिक मौखिक एवं दस्तावेजी सत्यापन कार्यो केे दौरान जो अनियमितता मिली है। उनका वाचन ग्राम सभा में ग्रामीणजनों के समक्ष कलेक्टर प़तिनिघि, काय॔वाही लेखक की उपस्थिति में ग्राम सामाजिक ऐनिमेटर द्वारा प्रस्तुत किया। ग्रामसभा में ग्रामीणजनों की प्रतिभागिता बडे इस उद्देश्य को लेकर गुरुवार को ग्राम पंचायत नंदवाडा में छात्रों ने रैली निकाली छात्रों ने हमारा पैसा हमारा हिसाब जैसे नारे लगाए रैली में ग्राम सामाजिक ऐनिमेटर आशा रघुवंशी, मनीष ठाकुर, निम॔ला बाथरे सहित शिक्षक -शिक्षकाये विशेष रूप से उपस्थित थे ।


खबरें और भी हैं