1 भारत कोरोनावायरस से संक्रमित 10 वां देश बन गया है. देश में 1 1.2 लाख मरीज 42 दिन में बढ़े जबकि अमेरिका में 10 दिन लगे थे. सरकार का कहना है कि लॉक डाउन नहीं होता तो अब तक 50 लाख मरीज हो जाते. 2 आबादी के हिसाब से भारत की स्थिति 148 देशों से अच्छी है. 6 देशों में मरीज भारत से कम हैं लेकिन मौतें भारत से ज्यादा हो चुकी हैं. रूस और तुर्की के बाद मृत्यु दर भारत में सबसे कम है. 3 भारत में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 6781 प्रकरण सामने आए और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 35 हजार 621 हो गई. देश में अब तक 3940 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है. 4 महाराष्ट्र में रविवार को 3041 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिले और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 50231 हो गई. राज्य में अब तक 1635 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. 5 अरुणाचल और नगालैंड में 17 मार्च से ही 6500 से ज्यादा गांव में बुजुर्गों ने कोरोना संक्रमण रोक दिया. सभी रास्ते सील कर 24 घंटे निगरानी की. इस कारण यहां संक्रमण नहीं फैला. 6 मुंबई से गोवा लौटे 11 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में 80ः संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं. अब प्रवासी मजदूरों के द्वारा संक्रमण फैल रहा है. 7 देश के कई शहरों में गर्मी का प्रकोप जारी है और तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है. आज से नौतपा लगने के कारण अगले 5 दिन तक राज्यों में भीषण लू चलने के आसार हैं. 8 अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 98,706 हो गई है. यहां पर 16 लाख 68 हजार 493 संक्रमित हैं. 9 अमेरिका में लॉक डाउन खुलने के बाद कोरोनावायरस का जोखिम बढ़ गया है. मिसौरी में एक सैलून से 91 लोगों में कोरोना फैल गया. वाशिंगटन के निकट एक शहर में पास्ता फैक्ट्री के 22 कर्मचारी पॉजिटिव मिले. 10 ब्राजील में अमेजन क्षेत्र की 60 जनजातियों में कोरोना फैला, जिसमें 980 केस सामने आए और 125 लोगों की मौत हो गई.