क्षेत्रीय
02-Jul-2020

1 जिले से कोरोना वायरस के 3 हजार 41 सेम्पल जांच के लिये भेजे गये जिसमें से 2 हजार 731 सेम्पल नेगेटिव पाये गये हैं एवं 170 सेम्पल की जांच लंबित है व 51 सेम्पल रिजेक्ट हुये हैं। अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 63 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 29 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 32 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। जिले में 24 क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है तथा पूर्व में घोषित 24 कंटेनमेंट एरिया में किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होने से इन्हें कंटेनमेंट क्षेत्र से हटा दिया गया है । 2कुसमेली कृषि उपज मंडी में एक ट्रक में बैठे बैठे एक ड्राइवर की मौत अचानक ही हो गई । जिसके बाद कृषि उपज मंडी में हडक़ंप मच गया। जानकारी के अनुसार दोपहर को महाराष्ट् के नागपुर से आए एक ट्रक क्र मांक एमएच40 पीजी 3198 में उसी ट्रक का ड्राइवर बैठा हुआ था कि वह अचेत हो गया। देखते ही देखते उसके प्राण निकल गए। इस गाड़ी में दो ड्राइवर एवं एक क्लीनर थे जिसमें से एक ड्राइवर की मौत हो गई। सूत्रों की माने तो इसे तेज बुखार था जबकि अन्य लोगों के मुताबिक वह नशे की हालत में था। मामले की जानकारी धरमटेकरी चौकी को दे दी गई ।जिसके बाद उसे जिला अस्पताल पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया।पोस्टमार्टम के आने के बाद ही मौत की वजह मालुम पड़ेगी। मंडी में सनसनी फै ल चुकी है। मंडी से जुड़े अधिकारियों ने फोन रिसीव करना बंद कर दिया है। जबकि छिंदवाड़ा कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को सेनेटाइज करने के बाद ही मंडी खोली जाएगी। और मास्क नहीं पहनने वालों का सख्त कारवाई मंडी में भी होना चाहिए। 3 जुन्नारदेव अग्नि पीड़ित व्यापारियों से मिलने पहुंचे विधायक सुनील उईके। शासकीय मदद दिलवाने हेतु तत्काल अधिकारियों से चर्चा की। विगत दिनों बाजार की रेडीमेड दुकानों मेंआग लग गई थी । जिससे तीन कपड़े एवं मनिहारी की दुकानों में नुकसान हुआ। इसमें गायत्री मोगरे, जावेद शाह एवं नशीम बी की दुकानों में पहुंचकर पीड़ित व्यापारियों को भरपूर मदद देने का वादा विधायक सुनील उईके के द्वारा किया गया। 4 गुरुवार का दिन हादसों के नाम रहा। जिले में 2 अलग अलग घटनाओं में 5 लोगो की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोयलांचल के शिवपुरी छेत्र में बाईक के आपस मे टकराने के बाद ट्रेक्टर गुजरने से 3 युवकों की मौत हो गयी जबकि चाँदरोड चौरई में एक डंपर की चपेट में आने से 2 की मौत हो गई,, अडिशनल एसपी शशांक गर्ग ने बताया कि दुर्घटना पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। 5 विगत 7 माह पहले ही प्रतिनियुक्ति पर आए कुसमेली कृषि उपज मंडी के सचिव अशोक कुमार डेहरिया का स्थानांतरण हो गया है। मंडी बोर्ड के एमडी संदीप यादव के द्वारा 1 जुलाई को जारी पत्र के अनुसार उन्हें अपने मूल विभाग तहसील जबलपुर वापस होना होगा। उन्हें आदेश के अनुसार तत्काल भारमुक्त भी कर दिया गया। इस दौरान मंडी का कार्यभार स्वछ छवि वाले निरीक्षक पर रहेगा। 6 कलेक्टर ले लिया संज्ञान तो काम की गति बढ़ गई। करीब आठ माह से चल रहे सोनपुर रोड की पुलिया में काम में अचानक गति आ गई। यह काम पहले तो दो महीने बंद रहा लेकिन मई से काम चालू हुआ तो दो महीने में सिर्फ दो स्लैब डाल सके। कलेक्टर सौरव कुमार सुमन को जब बारिश के दौरान रास्ता बंद की जानकारी मिली तो उन्होने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया । जिसके बाद धीमी गति से काम में तेजी आ गई। बता दें कि बारिश के दौरान कलेक्टर सुमन द्वारा जिले भर के रास्तों में आने वाले अवरोध दूर करने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। 7 लिंगा क्षेत्र में कल शाम देर शाम को आंधी तूफान सहित बारिश हुई जिससे कई घरों की छतें गिर गई इसके साथ ही लोगो का बहुत नुकसान हुआ है। ब्रेक 8 आधार फाउण्डेशन छिन्दवाडा द्वारा ऐसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्येन्द्र ठाकुर रेलवे जोनल सलाहकार समिति सदस्य एवं केन्द्र सरकार के शासकीय अधिवक्ता रहे। अध्यक्ष-इंजीनियर महेश किंथ संस्थापक अध्यक्ष आधार फाउण्डेशन, विशिष्ट अतिथि-नगर निगम सभापति अभिलाष गौहर, संतोष पटेल,सुखेन्दु राय रहे। अतिथियों द्वारा रामनामी अंग वस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन राज किशोर तिवारी ने किया। रेलवे मेडिकल टीम छिन्दवाडा,रेलवे जी आर पी टीम छिन्दवाडा,ओपन ग्रुप रेलवे स्काउट और गाइड छिन्दवाडा को ग्रुप सम्मान दिया गया।सी आई-अजीत कुमार, सी एच आई- आशीष अल्ढक, फूड सेफ्टी आफीसर एवं सी एच आई-एच पी गुप्ता, वरिष्ठ लिपिक- प्रदीप उपासे, प्रधान आरक्षक आर पी एफ- विनोद शुक्ला को व्यक्तिगत सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। 9 नैनो ऑर्चिड योजना जिले के ऐसे लोगो के लिए भी फायदे की योजना बनने वाली है जिनके पास थोड़ी सी ही जमीन है, इस योजना में एक हितग्राही को करीब 50 आम, आमला जैसे पौधे अपने घर के पास की जमीन पर लगाना है जिसमे 3 वर्ष बाद फल आने लगेंगे । जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के सीईओ सीएल मरावी ने बताया कि जनपद अंतर्गत 58 पंचायतो में 848 हितग्राही चिन्हित कर लिए गए है, हर एक हितग्राही की भूमि के लगाए जाने वाले पौधे के रख रखाव के लिए 80 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे 10 छिंदवाड़ा जिला पंचायत कार्यालय में ऑटोमेटिक सेनीटाइजर मशीन लगाई गई है , जिला पंचायत के सीओ (अपर कलेक्टर गजेंद्र सिंह नागेश से मीडिया संघ ने मुलाकात की , और कोरोना संक्रमण बीमारी के बचाव पर भी प्रकाश देते हुए सभी ग्राम पंचायतों में सैनिटाइजर ऑटोमेटिक उपकरण लगाने पर चर्चा की गई। नागेश द्वारा मशीन लगाए जाने के बाद सबसे पहले उसका परीक्षण किया गया 11 दीनदयाल पुरम धरमतेकड़ी में  हमारा संकल्प वेलफेयर सोसायटी के वरिष्ठ मार्गदर्शक वरिष्ठ  समाजसेवी विनोद तिवारी एवम्  लायंस क्लब अध्यक्ष अजय पालीवाल की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर संकल्प सोसायटी अध्यक्ष युवा समाजसेवी डॉ चंद्रकांत विश्वकर्मा ,उपाध्यक्ष मनीष तिवारी सचिव डॉ नरेंद्र सोमकुवर कोषाध्यक्ष आशीष द्विवेदी, समाजसेवी नंदू निर्मलकर,दिलीप श्रीवास आदि उपस्थित रहे ।एवम पर्यवारण संरक्षण का संकल्प लिया । 12 सिवनी प्राण मोती में आज कुएं में एक व्यक्ति की लाश मिली जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की लाश कुएं में तैर रही है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुची और मामला जांच में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है 13 ग्राम सिरस में आरोपी नेपाल यादव साईं फर्नीचर सिरस के यहां उड़नदस्ता वन प्रांत छिंदवाडा द्वारा छापा मारा गया तलाशी के दौरान नेपाल के घर व बाड़ी से 74 नग सागौन चिरी हुई 10 नग सागौन लट्ठा जब्ती की गई/ नेपाल यादव द्वारा इसी वर्ष फर्नीचर बनाने हेतु पूर्व वन मंडल छिंदवाडा से पंजीयन कराया गया था नेपाल आसपास के लगे शासकीय जंगलों से सागवान की लकड़ी ग्रामीणों के द्वारा बुलवाता था और फर्नीचर बनाकर बिक्री करता था जिसमें की वन प्रांत उड़नदस्ता छिंदवाडा द्वारा छापा मारा गया इस कार्यवाही में उड़नदस्ता प्रभारी अधिकारी देवेंद्र सोनी राजेश वागडे वन प्रांत छिंदवाडा वनरक्षक भानु प्रताप सिंह दुर्गेश कवरेती विजय गढेवाल श्याम जैन वर्षा बेलबंसी सोमवती डेहरिया तुलसी मूलचंद एवं BSF के जवानों का विशेष सहयोग रहा


खबरें और भी हैं