राष्ट्रीय
15-Nov-2021

PM आज MP दौरे पर, 3 घंटे 50 मिनट Bhopal में रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल दौरे पर हैं। मोदी जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री शिवराज सरकार की आदिवासियों से जुड़ी योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे और हाल ही में बनकर तैयार हुए वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन(हबीबगंज) रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 12:35 बजे भोपाल आएंगे। वे शाम 4 बजकर 20 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती पर दी श्रद्धांजलि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें आदरपूर्ण श्रद्धांजलि दी. उन्हें याद करते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। आज से 12 दिवसीय सैन्य अभ्यास भारत और फ्रांस आतंकवाद रोधी अभियानों पर ध्यान केंद्रित करते हुए फ्रांस के बंदरगाह शहर फ्रेजस में आज से 12 दिवसीय सैन्य अभ्यास आरंभ करेंगे. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ‘गोरखा राइफल्स इन्फैंट्री’ बटालियन की एक पलटन भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व करेगी पुरंदरे का लंबी बीमारी के बाद प्रसिद्ध इतिहासकार और पद्म विभूषण से सम्मानित बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें बाबासाहेब पुरंदरे के नाम से भी जाना जाता है. JNU में फिर भिड़े छात्र संगठन जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एक बार फिर से छात्र संगठनों के बीच टकराव देखने को मिला है. एक बार फिर से बीजेपी से जुड़े छात्र संगठन ABVP और वामपंथी छात्र संगठन AISA के बीच टकराव हुआ. ABVP ने AISA के छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया है. ईंधन पेट्रोल-डीजल के नहीं बढ़ाए दाम राष्ट्रीय स्तर पर तेल कंपनियों ने दिवाली के बाद से अभी तक वाहन ईंधन पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं. घरेलू बाजार में आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने से रेट स्थिर हैं. ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप पर कब्जा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को नया चैम्पियन मिल गया है. ऑस्ट्रेलिया (World Champion Australia) ने रविवार को फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त देकर वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया है.


खबरें और भी हैं