राष्ट्रीय
27-Jul-2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4.30 बजे तीन शहरों- नोएडा, मुंबई और कोलकाता में कोरोना टेस्टिंग के हाई थ्रूपुट सेंटर्स की शुरुआत करेंगे। इनमें एक दिन में 10 हजार सैंपल टेस्ट किए जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक इन सेंटर्स के जरिए देश में कोरोना की टेस्टिंग में तेजी आएगी। साथ ही समय पर बीमारी का पता लगाने और इलाज शुरू करने में मदद मिलेगी। इस तरह संक्रमण फैलने से रोका जा सकेगा। देश में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है. जुलाई में संक्रमण चरम पर है. रोजाना अब 50 हजार के करीब नये केस सामने आ रहे हैं. वहीं अनलॉक-2 की अवधि 31 जुलाई को पूरी होने वाली है और अनलॉक-3 की शुरुआत होगी. अनलॉक-3 के साथ जहां लोगों के लिए सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी वहीं कोरोना के प्रसार को लेकर डर भी बना हुआ है. अनलॉक-3 में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सिनेमा हॉल, जिम, शॉपिंग मॉल को खोलने पर विचार किया जा रहा है. सिनेमा हॉल खोलने के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा जा चुका है. कांग्रेस और बीजेपी के अलावा अब इस शह-मात के खेल में अब बीएसपी की भी एंट्री हो गई है. बीएसपी ने रविवार को अपने सभी 6 विधायकों को व्हिप जारी किया और विधानसभा में कांग्रेस के किसी भी प्रस्ताव के खिलाफ वोट करने का फरमान दिया है. वहीं इस बीच सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर राज्यसभा विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की अपील पर सुनवाई शुरू होगी. कांग्रेस आज देशभर के राजभवनों पर प्रदर्शन कर रही है कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर स्पीकअप फॉर डेमोक्रेसी अभियान शुरू किया है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने रविवार को जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना से लड़ने की बजाए कांग्रेस से लड़ रहे हैं। बहुमत की हत्या हो रही है। राम जन्मभूमि पर भव्‍य मंदिर के भूमि पूजन का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 अगस्‍त को अयोध्‍या जाने का कार्यक्रम प्रस्‍तावित है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के मुताबिक, भूमि पूजन के पूरे कार्यक्रम का दूरदर्शन लाइव टेलीकास्‍ट करेगा। उन्‍होंने कहा कि अन्‍य चैनल भी भूमि पूजन को लाइव दिखाने की तैयारी में है। राय ने कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए लोगों से अयोध्‍या न आने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि सब लोग घर में रहते हुए भूमि पूजन देखें और उत्‍सव मनाएं। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी सहित कई इलाकों से पीछे हटने को मजबूर हुए चीन ने अक्साई चिन में पीएलए के करीब 50 हजार सैनिकों को तैनात किया है। चीन की नई चालबाजी और आक्रामकता का जवाब देने के लिए भारत ने पहली बार मिसाइल फायर करने वाले ज्-90 टैंक्स का स्क्वॉड्रन तैनात कर दिया है। इसके अलावा सैनिकों को ले जाने वाले बख्तरबंद वाहनों और फुल ब्रिगेड को दौलत बेग ओल्डी पर तैनात किया है यूपी के फिरोजाबाद में बकरीद पर लॉकडाउन की गहरी मार देखी जा रही है. यहां बकरीद पर भी बकरे नहीं बिक रहे हैं. यहां रात में बाजार लगता है लेकिन उसमें भी सन्नाटा है. बिक्री पर असर पड़ने से बकरा मालिक परेशान देखे जा रहे हैं. उनकी शिकायत है कि अगर बिक्री नहीं होगी तो बाकी के साल भर चारा खिलाने का खर्चा कहां से आएगा. फिल्म अभिनेता सोनू सूद जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं. अब उन्होंने आंध्रप्रदेश के चित्तूर के उस परिवार की मदद की है जिस किसान परिवार की दो लड़कियां खेत में बैलों की जगह खुद हल खींचकर बोवनी करती हुई दिखाई दी थीं. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था. सोनू सूद ने इस किसान परिवार को एक ट्रेक्टर भेज दिया है. इसके बाद तेलगू देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने दोनों लड़कियों की शिक्षा की व्यवस्था करने का वादा किया. कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश के इंदौर से पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें आरोप है कि एक बच्चे द्वारा लगाए गए अंडे के ठेले को नगर निगम के कर्मचारियों ने पलट दिया. यह वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इस पर सियासी बवाल भी मच गया. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद बच्चे के शुभचिंतकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो गई और बड़ी संख्या में लोग उसकी मदद को आगे आए. अब तक उसे लाखों रुपये की मदद मिल चुकी है. भाई-बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर इस बार दिन भर राखी बांध सकेंगे। सुबह 9रू28 पर भद्रा का साया गुजर जाएगा। सोमवार पूर्णिमा और सर्वार्थ-सिद्धि योग इसे खास बनाएंगे। ज्योतिषविद और पुजारियों का कहना है कि भद्रा के बाद श्शुभ चैघड़ियाश् में राखी बांधें। जुलाई का महीना खत्म होने वाला है और देशभर में मॉनसून ने जोर पकड़ रखा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के कई इलाकों में भारी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में 28 जुलाई तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. दक्षिण पश्चिम चीन में रविवार को अमेरिका के एक वाणिज्य दूतावास में तीन ट्रक घुसे जिसे देखने के लिए वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव को लेकर इस दूतावास को बंद किया जा रहा है. लोग सेल्फी और तस्वीरें लेने के लिए रुक गए जिससे वहां सड़क पर जाम लग गया. सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू अमेरिका के ह्यूस्टन शहर के साथ अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में है क्योंकि चीन और अमेरिका ने जैसा का तैसा की नीति अपनाते हुए एक-दूसरे के वाणिज्य दूतावासों को बंद करने का आदेश दिया है. आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र की एक और रिपोर्ट से पाकिस्तान का नापाक चेहरा बेनकाब हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में आतंकवादी और आतंकी संगठन लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में सक्रिय ऐसे कई संगठनों की कमान पाकिस्तान के आतंकवादियों के हाथों में है। इसमें इस्लामिक स्टेट और अलकायदा जैसे संगठन शामिल हैं। कई आतंकी अब भी संयुक्त राष्ट्र की काली सूची में शामिल नहीं हैं। नेपाल सीमा पर जिस भूमि को लेकर विवाद उठा है, उसमें सीडीओ, प्रमुख जिलाधिकारी नूरहरि खतिवाड़ और सशस्त्र पुलिस के एसपी वीर सिंह साहू की मौजूदगी में नेपाल की ओर से तारबाड़ का काम रविवार को पूरा कर लिया गया है। तारबाड़ करा रही वन समिति के अध्यक्ष हरक बहादुर चंद के मुताबिक तारबाड़ का काम पूरा हो चुका है। सोमवार से पौधरोपण का काम शुरू किया जाएगा। कोरोना महामारी शुरू होने के करीब 7 महीने बाद नॉर्थ कोरिया में संक्रमण का पहला संदिग्ध मामला सामने आया। इसे गंभीरता से लेते हुए तानाशाह किम जोंग उन ने साउथ कोरिया से सटे कीसॉन्ग शहर को लॉकडाउन करने का आदेश दिया है। सरकारी मीडिया के मुताबिक, संदिग्ध संक्रमित एक भगोड़ा है। वह तीन साल पहले नॉर्थ कोरिया छोड़कर भाग गया था। वह 19 जुलाई को गैरकानूनी तरीके से सीमा पार कर देश में पहुंचा था। मामले का पता चलते ही उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने शनिवार को पोलित ब्यूरो की इमरजेंसी बैठक बुलाई। इसमें कीसॉन्ग में इमरजेंसी लगाने के साथ ही टॉप क्लास अलर्ट जारी करने का फैसला किया गया।


खबरें और भी हैं