क्षेत्रीय
05-Jun-2020

1 नहीं बनी बात, जिसके कारण #शराब ठेकेदार ने जिले भर की 117 दुकानें सरेंडर कर दी । गौरतलब है कि नई शराब नीति के तहत पूरे जिले भर कारोबार 292 करोड़ का ठेकेदार के द्वारा किया गया। लेकिन #लाकडाउन के बाद सरकार और शराब ठेकेदारों के बीच रस्साकसी शुरू हो गई। मामला #हाईकोर्ट तक पहुंचा। हाईकोर्ट का निर्णय आने के बाद ठेकेदारों ने अपने लाइसेंस सरेंडर कर दिए। आने वाले दिनों में दोबारा ई टेंडर के माध्यम से ठेका दिया जा सकता है लेकिन तब तक #आबकारी विभाग इन दुकानों को खुद संचालित कर सकता है। बता दें कि गुरूवार की शाम को 117 दुकानों को सरेंडर करने के आवेदन शराब ठेकेदारों ने आबकारी विभाग क ो दिए हैं। 2 बहुप्रतीक्षित #शारदा प्रोजेक्ट कोयला खदान का शुभारंभ 6 जून को करने की तैयारी की जा रही है।भूमिगत शारदा कोयला खदान खुलवाने को लेकर राजनीतिक उठापटक भी चालू है क्षेत्र में राजनीतिक श्रेय लेने की होड़ मची हुई है कोयला खदान के कन्हान क्षेत्र में शारदा खदान खुलने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे वही बेरोजगारी भी दूर होगी तथा खदान में काम करने वाले मजदूरों को ट्रांसफर का खतरा भी इस खदान के खुलने से दूर हो जाएगा क्षेत्र में अन्य कोयला खदान लगातार बंद होते जा रही है जिसका मेन पावर नागपुर पातर खेड़ा सारणी आदि क्षेत्रों में ट्रांसफर किया जा रहा है जिस पर रोक लगेगी। संवाददाता ने बताया कि अभी कुछ भी कहने से जिम्मेदार बच रहे है लेकिनसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खदान का शुभारंभ ऑनलाइन किये जाएगा। 3 #कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी #सौरभ कुमार सुमन ने आज जिला #चिकित्सालय में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत‍ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की जांच के लिये ट्रू नॉट मशीन का शुभारंभ किया । इस मशीन से प्रतिदिन 10 से 15 #कोविड-19 संदिग्ध सैम्पलों की जांच की जा सकेगी । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक #विवेक अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर #राजेश शाही, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी #डॉ.एल.एन.एस.उइके, सिविल सर्जन #डॉ.पी.गोगिया, अन्य चिकित्सक, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे । 4 #नगरपालिका के दैनिक वेतन कर्मचारियों को पूर्व #मुख्यमंत्री #कमलनाथ जिले के #सांसद #नकुल नाथ के सहयोग से क्षेत्रीय #विधायक #सुनीलउईके के द्वारा खाद्य सामग्री प्रदान की गई इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष #पुष्पा साहू उपाध्यक्ष #अरुणेश जयश्वाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष #घनश्याम तिवारी पार्षद शिवराम चोरे राधेश्याम अग्रवाल सुमन यादव राजेन्द्र कनोजिया विक्रांत विश्वकर्मा उर्मिला अमरवांसी लता भामोरे गीता वाईकर सरोज भलावी बरखा रानी वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश शाहू जी नागर #कांग्रेस अध्यक्ष सुधीर लदरे उपस्थित थे 5 #छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से बस स्टेंड मानसरोवर कम्पलेक्स में आरोग्य हेल्थ्क्केयर होस्पिटल के साथ मिल कर आने आने वाले लोगों की #थरमोस्क्रीनिंग की तथा अब जब लाँकडाउन खुल गया है तो सभी को वायरस से बचने के उपाय बताए ... उक्त केम्प में भवेश मिश्रा का सक्रिय योगदान रहा तथा संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला एवं विशेष सहयोगी आशु तोश डागा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए लोगों को जागरुक रहने की सलाह दी । 6 म.प्र.डे राज्य आजीविका मिशन के अंतर्गत जिले की जनपद पंचायत #बिछुआ में 700 स्व-सहायता समूहों में ग्रामीण महिलाओं के 35 स्व-सहायता समूहों द्वारा ग्रामीणों व मनरेगा मजदूरों के लिये 19 हजार 941 मास्क बनाये गये तथा विभागीय कार्यालयों, दुकानों, मेडिकल स्टोर्स, बिजली विभाग के कार्यालय, बैंक कर्मचारी, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग और जगह-जगह स्टॉल लगाकर 47 हजार 435 मास्क का विक्रय किया गया । इस समूह की महिलाओं ने 67 हजार 376 मास्क बनाकर जहां आर्थिक लाभ लिया, वहीं कोविड-19 की महामारी से बचाव के लिये जरूरतमंद ग्रामीणों को नि:शुल्क मास्क वितरित किये । 7 #नगरनिगम के सफाई कर्मियों को बिना नोटिस के निकालने को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्ट्रेट कार्य़ालय पहुचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । इसके पहले भी कांग्रेस पार्षद दल ने निगम #कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है। ब्रेक 8 #लोधीखेड़ा के राशन केंद्र पर चार दिनों से राशन वितरण नहीं हो रहा है। जिससे यहां की जनता को काफी परेशानी हो रही है। रोज सुबह 9 बजे राशन की आस लगाए लोधी खेड़ा एवं आसपास के ग्रामों के ग्रामीण कतार लगाए हुए खड़े रहते हैं। 9 कल रात में #बोरगाव के लिटिल स्टेप स्कूल के पास सड़क हादसा हुआ। हादसे में मौके पर युवक किसान की मौत हो गई। मृतक युवक नारायण पिता लक्ष्मण वड्सकर बोरगाव का निवासी था। हादसा इतना दर्दनाक था देखने वालो के रोंगटे खडे हो गए। मृतक किसान खेत से घर सायकल से लौट रहा था तभी तेज रफ़तार गाड़ी के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। लाधिखेडा पुलिस मौके पर पहुकर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल अभी तक गाड़ी का पता नहीं चला जिससे ये हादसा हुआ। 10 राशन दुकान पर लगभग चार दिनों से राशन वितरण नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह लगभग सरवर डाउन होना बताया जा रहा है। दिन भर ग्रामीण राशन दुकान में खड़े रहते है और खाली हात वापस लोट जाते है। राशन नहीं मिलने से ग्रामीणों में बहुत ही रोष व्याप्त है। 11 #विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर स्वर्गीय गंगाराम मिगलानी की पुण्यतिथि पर रेलवे स्टेशन परिसर मे सुंदरता एवं पर्यावरण की रक्षा के लिये गमलो सहित #वृक्षारोपण किया गया । इसके साथ ही कुलियों,हम्मालो को मिगलानी जी के परिवार के सहयोग से राशन किट के लिए पास दिए गए । जिससे उनको राशन किट मिलेगी। इस अवसर पर नगरनिगम सभापति अभिलाष गौहर जी,रोटरी क्लब के अध्यक्ष अर्पित नेमा जी भाजयुमो के अध्यक्ष संतोष पटेल जी उपस्थित थे। 12 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ ने नगर निगम के वार्ड क्रमांक 15 में पौधारोपण कार्यक्रम एवं जैव विविधता पर संगोष्ठी का आयोजन किया । प्रकोष्ठ के अध्यक्ष #गुंजन शुक्ला ने बताया कि विगत 32 वर्षों से कांग्रेस सरकार द्वारा स्थापित सहकारी लघु वन उपज समितियों के माध्यम से लघु वन उपज का संग्रहण संवर्धन कार्य किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में वनवासियों को जोड़कर उन्हें रोजगार देकर वनों की सुरक्षा के लिए प्रेरित किया जाता है 13 संस्कार एवं संस्कृति हमे एक दूसरे से जोड़ती है एवं साहित्यिक दर्पण से ही समाज अपनी कमियों के आंकलन कर सृजन करने के सक्षम हो पाता है । यह शब्द है शहर के ख्यातिबद्ध बंगाली नाट्य निर्देशक एवं संगीतज्ञ अरविंद रंजन कुण्डू के। #किरदार संस्थान द्वारा आयोजित 'माटी के रंग, किरदार के संग' #ऑनलाइन #वर्कशॉप में शुक्रवार को आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला में जुड़े कुण्डू दादा ने कलाकरो से चर्चा करते हुए सकारात्मक विचार रखे। किरदार सचिंव #ऋषभ स्थापक ने बताया कि ऑनलाइन वर्कशाप में कला विद्वानों के माध्यम से स्थानीय कलाकारो को प्रशिक्षित किया जा रहा है। 14 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत #रामाकोना द्वारा ग्राम पंचायत प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर अब्दुल कलाम अंसारी उपसरपंच, अनिल इधाते सचिव ने जानकारी देते हुये बताया की दो वृक्ष लगाकर शुरुआत की गई है वहीं मनरेगा के अंतर्गत गांव में विभिन्न जगह 7 जून से वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा । ब्रेक 15 पूर्व सीएम कमलनाथ औऱ सांसद नकुलनाथ के निर्देश और सहयोग सेकांग्रेस कार्य़कर्ता लगातार जरुरुत मंद लोगो औऱ गरीबों को राशन प्रदान कर रहे है इसी क्रम में शहर के वार्ड नंबर 7 में राशन किट बांटी गई । 16 कोविड 19 के लाकडाउन के कारण किसानों को सबसे ज्यादा समस्या हो रही है जिसको देखते हुए #पायनियरकंपनी सामने आई है जो किसानों को 75 फीसदी डिस्काउंट के साथ प्लांटर दे रही है । इसके लिए किसानों को सिर्फ 10 हजार रुपए देने होंगे बाकी सारा पैसा कंपनी खुद वहन करेगी । 17 #जुन्नारदेव नगर पालिका के समस्त अट्ठारह वार्ड में बरसात के दौरान जलभराव की स्थिति निर्मित ना होl सभी नाले नालियों की समय रहते सफाई कराई जावेl एवं नगर कोरोना वायरस मुक्त करने के लिए दवाइयों का छिड़काव सेनेटराइस का कार्य प्राथमिकता से किया जावे l उक्त निर्देश विधायक #सुनील उईके ने नगरपालिका बैठक के दौरान दिया l बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सत्येंद्र सलवार उपयंत्री डेहरिया नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू एवं नगरपालिका के कर्मचारी उपस्थित थे। 18 विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु #डेनियलसनडिग्रीकॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने लॉक डाउन की स्थिति में जो जिस गांव में निवास करते हैं वहां गांव में पर्यावरण दूत बंन कर घर-घर पहुंचकर पौधरोपण किया। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविंद्र नाफडे ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सांख के विक्की रामटेके, ग्राम कुंडा ली खुर्द के आकाश पाटिल अमीर उइके , हर्ष नागवंशी,एवं ग्राम अंबा माली के गोपाल नायक द्वारा ग्रामीण जनों को आम जामुन तथा तुलसी के पौधे भेंट करते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रोपे गए पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी सौंपी। 19 ब्लॉक जुन्नारदेव के #गेहूं खरीद केंद्र नवेगांव मे बारिश से भीगा गेहूं खरीद केंद्र मे जगह ना होने कारण 6600 क्विंटल गेंहूं अव्यवस्थित तरीक़े से पडा था जिसमें से सिर्फ 900 क्विंटल गेहूं विभाग उठा पाया आज भी 5500क्युनटल गेहूं खरीद केंद्र के समाने पडा है । वही अब किसान मक्का की बोनी करना चालू कर चुका है ओर सोसाइटी से खाद्य नही मिल पा रही 20 5 जून 2018 को #बीजेपी सरकार में ही सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बनाई गई संविदा नीति 2 वर्ष भी पूर्ण होने के बाद भी आज तक एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों पर लागू नहीं की गई है जिसमें कर्मचारियों को नियमित पद के 90% वेतन दिया जाना है एक तरफ देश के #प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान और उत्साहवर्धन कर रहे हैं वहीं दूसरी और मध्य प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कर्मचारियों को 5 जून 2018 की नीति का लाभ नहीं दिया जाकर उनका अपमान व शोषण किया जा रहा है जिसके विरोध में आज पूरे प्रदेश में संविदा कर्मचारियों ने काला दिवस के रूप में काली पट्टी मास्क एवं चश्मा लगाकर सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया 21 पति की दीर्घायु और परिवार की समृद्धि और सुरक्षा के लिए शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं वट सावित्री पूजा की। जिले में #वट सावित्री को लेकर सुबह से ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक का माहौल पूरी तरह धार्मिक बना हुआ रहा। व्रती महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और घर परिवार की समृद्धि के लिए नए नए परिधानों में सज धज कर वट वृक्ष के नीचे पहुंची। 22 नोवल कोरोना वायरस #मीडिया के 5 बजे के #बुलेटिन के अनुसार जहां 107 रिपोर्ट लंबित थी। वहीं शाम सात बजे तक 49 रिपोर्ट की और जानकारी आई जिसमें राहत की खबर थी कि समस्त रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि अब 58 सैंपलो क ी रिपोर्ट आना और बाकी हैं। बता देंकि जिले भर में 11 सक्रिय मामलों सहित16कोरोना पाजिटिव मिल चुके हैं। और अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या 36 हैं। संस्थागत हो कोरंटाइन किए गए कुल व्यक्तियेां की संख्या 195 हो चुकी है।


खबरें और भी हैं