राष्ट्रीय
23-Feb-2022

स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़ हरियाणा के जींद में सफीदों रोड पर स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने स्पा में छापामारी कर 3 युवतियों और 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को पकड़े गए सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। हेलीकॉप्टर से खोजेंगे शराब के अड्डे शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब के अड्डों को ढूंढने के लिए राज्य सरकार अलग-अलग तरीके ढूंढ रही है। पहले पुलिस का उड़नदस्ता था, फिर ड्रोन से सर्वे करके अवैध शराब कारोबारियों को पकड़ने का सिलसिला चला। अब सरकार हेलीकॉप्टर से सर्वे करके अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसेगी। यह आइडिया अपर मुख्य सचिव केके पाठक का है ITBP कमांडेंट के 1 मिनट में 65 पुशअप्स मुश्किल हालातों में भी जीत का जज्बा कैसे कायम रखा जाता है, ये भारत के वीर जवानों से सीखा जा सकता है। लद्दाख में तैनात 55 साल के रतन का एक वीडियो ITBP के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में लद्दाख में हिमालय की 17,500 फीट ऊंची चोटी पर -30 डिग्री तापमान में भी रतन सिंह सोनल ने एक मिनट में 65 पुशअप्स लगाकर अपनी फिटनेस का नजारा दिखाया है। 8 घंटे पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी राज्य सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रवक्ता नवाब मलिक को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने लिया था। ED सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में नवाब मलिक अधिकारियों का सहयोग नहीं कर रहे थे, इसी कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अब उन्हें स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रहे हैं। सेंसेक्स 68 पॉइंट्स गिर कर 57232 पर बंद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स आज 68 पॉइंट्स गिर कर 57,232 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 29 अंक टूटकर 17,063 पर बंद हुआ। हालांकि सुबह में बाजार 400 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।


खबरें और भी हैं