राष्ट्रीय
06-Apr-2020

1 कोरोना के देश में अब तक 4500 से ज्यादा मामले सोमवार को देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4500 से ज्यादा हो गई है। सबसे ज्यादा 33 मामले महाराष्ट्र में सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 हजार 67 हो गई है। 291 मरीज ठीक हुए हैं और 109 की मौत हुई है। 2 यूपी ने नहीं खुलेगा लॉकडाउन ! यूपी सरकार ने कहा है कि अगर प्रदेश में कोरोना का एक भी केस रहा तो यूपी सरकार लॉकडाउन खोलने की हालत में नहीं होगी, क्योंकि इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा रहेगा और यूपी सरकार ये खतरा नहीं उठा सकती है. यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि लॉकडाउन खुलने की संभावना अभी नहीं दिख रही है 3 सांसदों के वेतन में एक साल तक होगी 30 फीसदी कटौती कोरोना संकट के बीच आज केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब देश के सभी सांसदों के वेतन में एक साल तक 30 फीसदी की कटौती की जाएगी। इसके साथ ही सांसद निधि के लिए दी जाने वाली राशि भी दो साल तक के लिए टाल दी गई है। यह अहम फैसला केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया। 4 महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 800 के पार देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है अब तक 100 से ज्यादा लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है. इस बीच सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 800 के पार पहुंच गई है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 809 है, वहीं सिर्फ मुंबई से 491 मामले सामने आए हैं. 5 राजधानी भोपाल में 20 जमातियों समेत 62 लोग कोरोना पॉजिटिव राजधानी में सोमवार सुबह 21 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। यहां 24 घंटे में 44 संक्रमित पाए गए। इससे पहले देर रात इब्राहिमगंज के रहने वाले 52 साल के कोरोना संक्रमित मौत हो गई। रविवार को ही इस व्यक्ति की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी। चार दिन पहले सांस लेने तकलीफ के चलते उसे नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब भोपाल में 62 कोरोना पॉजिटिव हैं।


खबरें और भी हैं