राष्ट्रीय
14-Mar-2023

करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का निधन करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का सोमवार देर रात 2 बजे कार्डिएक अरेस्ट से राजस्थान के जयपुर में निधन हो गया। वे 80 साल के थे और लंबे समय से बीमारियों से जूझ रहे थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका ब्रेन स्ट्रोक का इलाज चल रहा था। लंदन में दिए बयान पर बढ़ सकती हैं राहुल की मुश्किलें लंदन में संसद की कार्यवाही को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल संसद की विशेषाधिकार समिति इस मामले में स्वत: संज्ञान ले सकती है। गौरतलब है कि राहुल ने लोकसभा में विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि बोलने के दौरान विपक्षी नेताओं का माइक बंद कर दिया जाता है। राहुल के इस बयान की उपराष्ट्रपति राज्यसभा के उपसभापति और लोकसभा स्पीकर ने आलोचना की थी। बेंगलुरु में एयरहोस्टेस की बिल्डिंग से गिरने से मौत बेंगलुरु में एक एयरहोस्टेस की बिल्डिंग की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार-शनिवार की रात की है। एयरहोस्टेस की पहचान अर्चना धीमान के रूप में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एयरहोस्टेस अपने ब्रॉयफ्रेंड से मिलने दुबई से बेंगलुरु आई थी। पुलिस ने उसके ब्रॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। हिंदू-मुस्लिम साथ होली मना रहे इसलिए चिढ़े इस्लामिक कट्टरपंथी पाकिस्तान में लाहौर की पंजाब यूनिवर्सिटी में 6 और 7 मार्च को होली मनाने के लिए इकठ्ठा हुए हिंदू स्टूडेंट्स पर हमला हुआ। इस हमले में 30 स्टूडेंट घायल हो गए। घायल हुए स्टूडेंट्स में मुस्लिम भी शामिल हैं। इस दोनों हमलों के पीछे पाकिस्तान के कट्टरपंथी स्टूडेंट संगठन इस्लामी जमीयत-ए-तलबा (IJT) का नाम सामने आया है। मंगलवार को सेंसेक्स 69 अंक गिरकर 58169 पर खुला मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 69 अंक गिरकर 58169 के स्तर पर खुला। हालांकि निफ्टी 5 अंकों की तेजी के साथ 17160 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर गिरावट में हैं। इससे पहले सोमवार को भी बाजार में गिरावट रही थी।


खबरें और भी हैं