क्षेत्रीय
06-Sep-2019

हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम की 05 तारीख को कल गुरुवार को मुस्लिम समाज द्वारा बडोद में बुर्राक का जुलूस निकाला गया यह जुलूस स्थानी कसाई मोहल्ले से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ देर रात्रि को पुनः कसाई मोहल्ले पहुंचा जहां बुर्राक के जुलूस का समापन हुआ इस जुलूस में ढोल ताशे बैंड बाजे नगाड़े की धूम देखी गई साथी ही अखाड़े के खिलाड़ियों ने अखाड़ा खेलकर एक से एक हैरतअंगेज कर्तव्य अखाड़े में दिखाएं इस जुलूस के दौरान जगह-जगह मुस्लिम समाज द्वारा प्रसद (लंगर) का वितरण किया गया इस बुर्राक के जुलूस में काफी संख्या में मुस्लिम समाज जन मौजूद रहे


खबरें और भी हैं