क्षेत्रीय
10-Mar-2023

हरियाणा के जींद में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस ने एक की जान ले ली है। जुलाना का जगदीश (56) तीन महीने से कैंसर से जूझ रहा था। 20 दिन पहले उसमें एच3एन2 इन्फ्लुएंजा वायरस के लक्षण दिखाई दिए थे। पीजीआई रोहतक में उसकी जांच हुई तो पॉजिटिव मिला। अब उसकी मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग जींद में वायरस की दस्तक और फिर एक व्यक्ति की जान जाने से चिंतित है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग मौत की वजह कैंसर मान रहा है।


खबरें और भी हैं