शिवपुरी-1 सितंबर- शिवपुरी जिले के बैराड़ में पुलिस ने गहने चोरी करने वाली गैंग की दो महिला चोरों को पकड़ा है। जिले के बैराड़ में इन महिला चोरों ने एक सराफा दुकान से शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। सीसीटीवी में कैद हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने खोजबीन की तो महिला चोरों को ग्वालियर से पकड़ा गया है। चार दिन पूर्व दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी के मामले में सोमवार को बैराड़ पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश करते हुए मुखबिर की सूचना पर से ग्वालियर से दो महिला चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया माल बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि बैराड़ में जेआर ज्वेलर्स के संचालक अंकित अग्रवाल की दुकान से गुरूवार की दोपहर दो अज्ञात महिला चोरों द्वारा दुकानदार को बातों में उलझा कर बड़ी ही सफाई से सोने के 10 ग्राम वजनी गहने कानों के टॉक्स और सुई धागा कीमत 50 हजार चोरी कर लिए थे.इस दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की यह वारदात रिकॉर्ड हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर मुखबिर से महिला चोरों की पहचान कराई तो इनकी पहचान ग्वालियर की महिला चोर गिरोह के रूप में हुई सोमवार की सुबह तड़के बैराड़ पुलिस ने ग्वालियर के बहोड़ापुर और थाटीपुर थाना क्षेत्र में दबिश देकर मनोरमा उर्फ पंचों जाटव और देवी जाटव को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में महिला चोरों ने ज्वैलर्स के यहां चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर लिया।