क्षेत्रीय
24-Oct-2019

1 शहर के बाजार में खपने के लिए मुरैना से छिंदवाड़ा पहुंचा 100 किलो पनीर खाद औषधि निरीक्षक के हाथ लग गया । जीप में लादकर परासिया के लिए पहुंचने से पहले ही गुरैया के समीप निरीक्षक ने पकड़ लिया। खाद निरीक्षक गोपेश मिश्रा ने बताया कि पनीर मुरैना के बंसल प्रोडक्ट का है, अब तक मुरैना की प्रोडक्ट रिपोर्ट अच्छी सामने नहीं आई है सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी । 2 जोनल सदस्य सत्येन्द्र सिंह ठाकुर एवं मंडल सलाहकार अंकुर शुक्ला ने छिंदवाड़ा स्टेशन पहुंच चुके हेरीटेज नेरोगेज इंजन का लोकार्पण रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उईके द्वारा करवाने की मांग की है। उन्होने गुरूवार को केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल क ो लिखे पत्र में बताया कि स्टेशन परिक्षेत्र में तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री एवं जिले के प्रभारी संासद प्रकाश जावडेकर के प्रयासों से 2017 में नेरोगेज इंजन स्वीकृत किया गया था। 3 सोनुपर रोड रेलवे ब्रिज के नीचे एक मानसिक रूप से कमजोर महिला इन दिनों अपना डेरा जमाए हुए है। करीब एक सप्ताह से ब्रिज को अपना बसेरा बना चुकी महिला के साथ कभी भी दुर्घटना हो सकती है, क्योंकि यह यहीं पर ही खाती-पीती और सोती है। जबकि इस रास्ते से रात-दिन बड़े छोटे वाहन गुजरते हैं। ब्रिज काफी सकरा है। जिसमें वह करीब 5-6 फीट की जगह खुद घेर रही है। बताया जा रहा है कि वह कभी कभी देर रात निकलते हुए वाहनों के सामने आकर जोर जोर से चीखने भी लगती है। महिला से बात करने पर उसने अपने बारे में कुछ नहीं बताया। इस संबंध में निगम आयुक्त को जानकारी दे दी गई है। 4 विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में प्रकाष पर्व दीपावली के अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं के साथ रंगोली एवं दीपों की छटा गुरूवार को ही दिखाई दी। छात्र छात्राओं ने सुंदर सुंदर दीपों की पंक्तियों से विशाल स्वास्तिक एवं दीपावली के शुभ प्रतीकों के रुप में सजाया। मां लक्ष्मी का पूजन किया। प्लास्टिक एवं पॉलीथीन के जगह बच्चों ने कागज एवं हैंडमेड सीट से आकर्षक बैग बनाए। इस मौके पर विद्यालय के चौयरमेन डॉ. शेषराव यादव, प्राचार्य ए श्रीनिवास राव , प्रशासिका विजया यादव और पूरा विद्यालय परिवार द्वारा समस्त अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए दीपावली की षुभकामनायें दी गईं। 5 चौरई के फर्स्ट स्टेप स्कूल के बच्चों नें दीपावली में बांटी खुशियां। जी हां यह खबर छिंदवाड़ा जिले के तहसील चौरई के एक निजी स्कूल के बच्चों की है जिन्होने अपने करीब स्थित आमाझीर शासकीय स्कूल पहुंचकर,वहां पढऩे वाले बच्चों को उपहार दिए। दरअसल,गुरूवार को जब चौरई फर्स्ट स्टेप स्कूल के बच्चे विद्यालय पहुंचे तो उनके हाथ में बैग के साथ कुछ गिफ्ट पैक भी दिखे। स्कूल संचालक के पूछने पर उन्होने गांव के ही सरकारी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को उपहार देने की बात कही। यह सब देखकर संचालक अमित साहू ने स्वयं बच्चों के साथ शासकीय स्कूल पहुंचकर उपहार बंटवाए। उपहारों को देखकर गरीबों के बच्चों के चेहरे खिल उठे थे।


खबरें और भी हैं