क्षेत्रीय
09-Oct-2019

1 जबलपुर में दशहरे का चल समारोह बड़ी धूमधाम के साथ निकला । इस दौरान, जागरुकता के लिए तमाम सामाजिक संदेश भी दिये गये। देर शाम सात बजे के बाद नगर निगम चौक से प्रारम्भ हुये इस समारोह मे सबसे पहले भगवान श्रीराम, जानकी और लक्ष्मण का रथ आगे चल रहा था इसके पीछे रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के रथ चल रहे थे। इन रथो के बाद भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंग से जुडी मानव लीलाओ को दर्शाते हुये कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे। इस समारोह मे स्थानीय कलाकारो ने स्वच्छ भारत अभियान और प्लास्टिक मुक्त भारत जैसे सामाजिक संदेशो की झांकियां प्रस्तुत कीं। बाईट-अशीष ठाकुर 2 जबलपुर में डायमंड क्लब द्वारा हर साल की तरह इस साल भी गरबा और डांडिया का आयोजन किया गया । इस दौरान क्लब के सदस्यों ने बताया कि डायमंड क्लब द्वारा नवरात्रि के नौ दिनो तक मां की आराधना की जाती है और गरबा का आयोजन कियाजाता है । 3 राजधानी भोपाल के खटलापुरा हादसे के बाद पूरे प्रदेश में तालाब में अब क्रेन से ही मां दुर्गा की प्रतिमाएं विसर्जित की गई । संस्कार धानी जबलपुर में भी क्रेन के माध्यम से मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन कुंड में विसर्जित की गई । भक्तो का कहना था कि इसके लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने अच्छी वयव्स्था की है।


खबरें और भी हैं