अंतर्राष्ट्रीय
04-Nov-2020

1 दुनिया की नजरें भले ही अमेरिकी वोटरों पर हों लेकिन अमेरिकी जनता सहमी हुई है. ये सुनने में आपको अजीब लग सकता है कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश की जनता नतीजों को लेकर टेंशन में है. वॉशिंगटन से लेकर शिकागो तक में बड़े-बड़े शो रूम और मंत्रालयों, विभागों को प्लाईवुड से बंद किया जा रहा है. अमेरिका से आने वाली इन अप्रत्याशित तस्वीरों की वजह डॉनल्ड ट्रंप हैं जो अमेरिकी चुनावों का सबसे बड़ा मुद्दा हैं. अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप को चुनाव जिताने या फिर उन्हें हराने के लिए वोटिंग हो रही है. ट्रंप को लेकर यही चुनावी जुनून अमेरिका के टेंशन की वजह है. आशंका है कि अगर डॉनल्ड ट्रंप जीते तो फिर अमेरिकी अश्वेत हिंसा कर सकते हैं और अगर डॉनल्ड ट्रंप हारे तो उनके समर्थक हंगामा कर सकते हैं. सीधी बात ये है कि चुनाव का रिजल्ट जो भी हो, अमेरिका में हिंसा की बात कही जा रही है. 2 दुनिया की सबसे बड़ी शक्तियों में शुमार अमेरिका की सत्ता किसके पास होगी, इसका फैसला करने के लिए अमेरिकी नागरिकों ने मतदान किया। कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच यह मतदान संयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के चयन के लिए हो रहा है। इस चुनावी जंग में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन चुनौती दे रहे हैं। भारतीय समयानुसार अमेरिका में दोपहर 3.30 बजे (अमेरिका के समयानुसार सुबह छह बजे) मतदान शुरू हुआ था। अब देखना होगा कि इस बार फिर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं या कुर्सी डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बिडेन के पास जाएगी। अभी तक बिडेन को 131 इलेक्टोरल वोट्स का साथ मिला है। वहीं, ट्रंप को अभी तक 108 इलेक्टोरल वोट्स का साथ मिला है। 3 इस्लामिक स्टेट ने विएना में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। आईएस ने अमाक न्यूज एजेंसी के जरिए बयान जारी करते हुए कहा कि हमला उसने ही कराया है। आतंकी संगठन ने बंदूकधारी की तस्वीर और वीडियो जारी किया है। बता दें कि यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में सोमवार देर शाम कोरोना लॉकडाउन शुरू होने से ठीक पहले एक आतंकी वारदात में दो महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत कुल 17 लोग घायल हुए हैं, जिसमें सात की हालत नाजुक है। बाद में वियना पुलिस ने स्वचालित हथियार से लैस आतंकी को मार गिराया। 4 अफ्रीकी देश इथियोपिया में एक सशस्त्र विद्रोही समूह ने तीन गांवों पर हमला बोल दिया और कम से कम 54 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने बताया कि बंदूकधारियों ने ओरोमिया क्षेत्र स्थित अम्हरा जातीय समूह को निशाना बनाया और उनके 20 से अधिक घरों को आग के हवाले कर दिया। घटना रविवार की है, लेकिन ग्रामीण इलाका होने के कारण इसकी जानकारी अगले दिन सोमवार को सामने आ सकी। क्षेत्रीय प्रकाशक इलियास उमेटा ने बताया, हत्याएं ओरोमो लिब्रेशन फ्रंट (ओएलएफ) नामक समूह के सशस्त्र हमलावरों द्वारा की गई। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र से 750 लोगों को विस्थापित किया गया है। 5 तुर्की में भूकंप के चार दिन बाद मलबे से तीन साल की एक बच्ची को जिंदा निकाला गया है। आयदा गेजगिन नाम की यह लड़की शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप के बाद से इजमिर शहर के एक आठ मंजिला अपार्टमेंट के मलबे में फंसी हुई थी। आयदा गेजगिन नाम की लड़की को मंगलवार को एंबुलेंस से ले जाते हुए देखा गया, उसे कंबल ओढ़ाया गया था। उसे निकाले जाने पर राहतकर्मियों ने ताली बजाकर प्रसन्नता जाहिर की और वहां मौजूद लोगों ने ‘ईश्वर महान है’ के नारे लगाए। 6 अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की तस्वीर आज साफ हो सकती है। ये तय हो सकता है कि डोनाल्ड ट्रम्प को चार साल और मिलेंगे या जो बाइडेन व्हाइट हाउस पहुंचेंगे। भारत के लिए भी इस चुनाव के अहम मायने हैं। कोरोनावायरस, ट्रेड वॉर, सायबर सिक्योरिटी और साउथ चाइना सी। ये कुछ मामले ऐसे हैं, जिनको लेकर चीन और अमेरिका में तनाव है। दूसरी तरफ, भारत और चीन के बीच भी सीमा विवाद जारी है। ट्रम्प और बाइडेन के कैम्पेन पर नजर डालें तो यह साफ हो जाता है कि दोनों में से कोई भी जीते, चीन के प्रति इनका रुख सख्त ही रहेगा। भले ही ट्रम्प ने वायु प्रदूषण के मसले पर भारत को गंदा बताया हो। यहां इस चुनाव और भारत पर इसके असर के बारे में समझते हैं। 7 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प वोटिंग के दौरान वर्जीनिया के अपने कैम्पेन हेडक्वॉर्टर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि हम फ्लोरिडा और एरिजोना में अच्छा कर रहे हैं। टेक्सास में बहुत अच्छा कर रहे हैं। मुझे लगता है यह रात बहुत शानदार होने वाली है। ट्रम्प पहले भी अपनी जीत का दावा कर चुके हैं। इस समय चुनाव के लिए फाइनल राउंड की वोटिंग चल रही है। उधर, चुनाव के नतीजे आने में देरी के कयासों के बीच अमेरिका में स्थिति बिगड़ने का डर सता रहा है। न्यूयॉर्क में कई नामी स्टोर के बाहर दरवाजों के सामने लकड़ियों की दीवार खड़ी कर दी गई है। 8 राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय-अमेरिकी नागरिकों के समर्थन के लिए मची होड़ के बीच डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे ने भारत का विवादित नक्शा ट्वीट किया है। डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ने दुनिया का नक्शा ट्वीट कर देशों को विपक्षी उम्मीदवार जो बाइडेन और अपने पिता डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक देशों में बांटा है। नक्शे में ट्रम्प का समर्थन करने वाले देशों को लाल और बाइडेन के समर्थक देशों को नीले रंग से दिखाया गया है। इस फोटो में भारत के नक्शे में कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है। साथ ही भारत को बाइडेन का समर्थन करने वाले देशों में शामिल किया गया है। पाकिस्तान, रूस और ईरान को ट्रम्प को समर्थक बताया गया है।


खबरें और भी हैं