क्षेत्रीय
14-May-2020

1 छिंदवाड़ा क ा मॉडल स्टेशन कोरोना संक्रमण दौर के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है यहां स्टेशन आने के बाद ऐसा नहीं है कि यात्री किसी एक ही गेट से निकलेंगे। स्टेशन से शहर में घुसने के लिए कई तरफ से जगह खुली हुई है। जो बंद कराने की जरूरत है। चार फाटक से लेकर आरपीएफ थाना के बीच कहीं से भी लोग उतर सकते हैं हालांकि प्रबंधन ने दावा किया है कि तैयारियां पूरी हैं और ट्रेन शुरू करने के पहले अस्थाई व्यवस्था कर ली जाएगी। बता दें कि स्टेशन को पूरी तरह से कवर्ड करने के लिए डेढ़ साल पहले करीब सबा करोड़ का प्रपोजल जा चुका है जिसे रेलवे ने आज तक ग्रीन सिगनल नहीं दिया ऐसे में ट्रेन सुविधा शुरू होने के बाद खतरे से कैसे निपटेंगे यह सवाल प्रशासन एवं जनता के समक्ष खड़ा हो चुका है। 2 कलेक्टर कार्यालय में रोटेरियन की उपस्थिति में एवं सिविल न्यायालय में जिला न्यायाधीश बीयस भदौरिया, प्रदीप सोनी की उपस्थिति एवं नगर निगम कार्यालय में निगम आयुक्त राजेश शाही एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग की उपस्थिति में आटोमेटिक हैंड सेनिटाइजर मशीन लगाई गई अब इस मशीन से इन कार्यालयों में आने वाले कर्मचारियों एवं आमजनों को लाभ प्राप्त होगा और वे कोरोना महामारी से बचाव कर सकेंगे । 3 पतंजलि चिकित्सालय के संचालक रोटेरियन मनोज अग्रवाल ,पतंजलि योग समिति के जिला प्रमुख शशि कुमार तिवारी , भारत स्वभिमान न्यास के पूर्व जिला प्रमुख रोटेरियन विनोद तिवारी ,व योग प्रचारक बबलू डेहरिया द्वारा सुबह सुबह पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस विभाग के आर आई प्रवीण नायडू के समन्वय से तीन दिनों तक अपनी सेवाएं देने बाले पुलिस कर्मियों एवम अधिकारियो को पतंजलि का गिलोय काढ़ा पिलवाया गया । जिससे पुलिसकर्मियों की लॉक डाउन के समय अपनी लंबे समय तक अपने पॉइंट पर सेवाएं देते समय उनका उत्साह बना रहे तनाव मुक्त रहे । 4 एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना वार में अपनी सेवा लगातार दे रहे हैं। जहंा पिता छिंदवाड़ा जिले के बटकाखापा थाना में बतौर एएसआई अपनी सेवा इस कोरोना युद्ध में दे रहे हैं वहीं इनक े पुत्र एवं पुत्री क ोरोना संक्रमण के बेहद संवेदनशील शहरों में अपनी कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। एएसआई हल्के सिंह अहिरवार की बेटी प्रियंकाराज अहिरवार एमजीएम इंदौर में रेडिएशन एंकोलॉजी विभाग से एमडी करते हुए एमडीएच हास्पिटल मेें कोरोना संक्रमण में अपनी ड्यूटी निभा रही हैं वहीं पुत्र वीरेंन्द्र राज अहिरवार जबलपुर में अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं उन्होने जनता से सोसल डिस्टेसिंग करते हुए सहयोग की अपील की है। 5 आज विश्व की टॉप टेन समस्याओं में से एक जल की समस्या है अगर हम लोग आज भी सतर्क नहीं हुए। तो आने वाला समय बहुत सुखद नहीं होगा। शहर में श्रीरामनाम सेवा समिति द्वारा पिछले साल 51 वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण किया गया था इसी परंपरा को निभाते हुए आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए समिति ने एक बार फिर शहर में अलग अलग स्थानों में वर्षा जल के संचय हेतु 51 रेन वाटर हार्वेस्टिंग का संकल्प लिया है। ब्रेक 6 समाजसेवी संस्था इनरव्हील क्लब द्वारा सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए कोरोना वारियर्स डॉक्टर्स एवंनर्सेज का सम्मान समारोह होटल देव इंटरनेशनल पर रखा गया ।क्लब की अध्यक्ष दीपाली साहू ने कहा कि हमे उन सभी डॉक्टरों और नर्सों का धन्यवाद देना चाहिये जिन्होंने कोरोना मरीजों का इलाज अपनी जान जोखिम में डाल के की । ऐसे ही सेवा भाव को देखकर इनरव्हील क्लब द्वारा मेडिकल कॉलेज से डॉ भूपेंद्र जैन डॉ अश्विन पटेलडॉ पवन नंदुरकर डॉ विकास रंगारेडॉ दिनेश ठाकुर डॉ नितेश पटेलडॉ भूपेंद्र भलावी डॉ रुक्सार खान और 14 नर्सेज का पुष्प गुच्छ द्वारा एवं उपहार भेंट कर सम्मनित किया गया । 7 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के गृह जिले में पत्रकार पर पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई करने के खिलाफ, मध्य प्रदेश मीडिया संघ ने सौंसर में ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहसील पदाधिकारियों ने बताया कि दैनिक समाचार पत्र के रिपोर्टर पवन विश्वकर्मा द्वारा उनके कार्य करने के दौरान, सीहोर जिले के रानी मोहल्ला कोतवाली थाना के प्रभारी ने बेरहमी से पिटाई की। सौसर मध्यप्रदेश मीडिया संघ के तहसील अध्यक्ष रमेश पातुरकर के नेतृत्व में सभी पत्रकारों ने सौसर तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला को मुख्यमंत्रीके नाम ज्ञापन सौंपा । 8 कोरोना के संक्रमण दौर में भी निकायों के जिम्मेदार अधिकारी सफाई की अनदेखी कर रहे हैं । दरअसल पिछले कई दिनों से नगर परिषद हर्रई क ी सडकों में नालियों से बाहर गंदा पानी बह रहा है। संबंधित वार्ड के सफाई कर्मी क ो कई बार कहा गया तो भी सफाई नहीं की गई । वहीं जब सीएमओ को इस बात की सूचना देनी चाही तो उन्होने भी महत्व नहीं दिया। जिससे आम जन में असंतोष बढ़ रहा है। 9 जिले के आबकारी वृत्त पांढुर्णा द्वारा मुखबिर की सूचना पर कई अवैध मदिरा के ठिकानों पर दबिश दी गई। कलेक्टर एवं सहायक आबकारी आयुक्त इंदरसिंह जामोद के निर्देशन में वृत्त प्रभारी आकाश मेश्राम ने अपनी टीम सहित ग्राम साजपानी, ग्राम करवार, ग्राम दुधा,डोडे बोरगांव एवं बिरोलीपर के जंगलों से महुआ लाहन बरामद किया। इस कार्यवाही में कुल 18 प्रकरण कायम किये गए, जिसमे 9000 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया,और 330 लीटर हाथ भट्टी मदिरा कब्जे आबकारी ली गई। 10 लगातार कई दिनों से चल रही जिला खनिज विभाग की कार्रवाई में जहंा बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात रेत का अवैध परिवहन कर रहे एक डंपर एवं ट्रेक्टर-ट्राली को जब्त किया गया । वहीं पिछले दिनों अवैध रेत के बड़े भंडारण पर जिला खनिज विभाग द्वारा भारी भरकम प्रशमन शुल्क भी लगाया गया है। रेत का भंडार निजी भूमि पर ग्राम हिवरा खंडरेवार में करीब सौ डंपर मिला वहीं एक अन्य रेत का भंडार करीब 63 ट्राली ग्राम काजलपानी में पहले ही मिल चुका है खनिज विभाग द्वारा दोनों प्रकरण में क्रमशरू 58लाख 43हजार एवं 4लाख 06हजार रु का अर्थदंड प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसे वसूल करने के लिए जब्त शुदा रेत की नीलामी भी की जा सकती है। जबकि रेत का परिवहन कर रहे डंपर एवं ट्रेक्टर पर क्रमशरू 50 हजार एवं 10हजार का जुर्माना लगाया गया है। जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार द्वारा बताया गया कि सक्षम प्राधिकारी के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है। ब्रेक 11 जुन्नारदेव में ग्राम टाटरवाड़ा डेम में अज्ञात शव तालाब में उतरता हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस थाना जुन्नारदेव में दी । सूचना मिलते ही दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को निकाला और पंचनामा किया । बताया गया कि मृतक दर्शनकुमारे है जिसकी उम्र 45 साल थी। मृतक टाटरवाड़ा का ही निवासी था। पुलिस विवेचना में जुटी है । 12 जहां एक ओर कोविड-19 के चलते लगातार मजदूरों का पलायन जारी है। उसे देखते हुए शहर के प्रतिष्ठित समाज सेवी किशोर रमेश मिगलानी और उनके साथ युवाओं की टीम के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। गुरूद्वारा सेवा समिति एवं पंजाब सेवा समिति के सदस्यों द्वारा सिवनी रोड बॉयपास पर मजदूरों के लिए भोजन एवं शीतल पेय आदी की व्यवस्था की गई है। सिमति के किशोर मिगलानी द्वारा बताया गया कि पिछले चार दिनों से प्रतिदिन 2500 मजदूरों के लिए भोजन के पैकेट, लस्सी एवं शरबत की व्यवस्था की गई है। जो आगामी 25 मई तक निरंतर जारी रहेगी। 13 पॉजीटिव पाये गये 5 व्यक्तियों में से जिले में अब तक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, कोरोना संक्रमित दो व्यक्तियों को ठीक होने के उपरांत 28 अप्रैल की शाम को जिला चिकित्सालय से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है और शेष 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट भी 12 मई को नेगेटिव प्राप्त हुई है । और अब गोकुल राठौर को भी छुट्टी मिलने वाली है। गुरूवार को आई रिपोर्ट में गौकुल की कोरोना रिपोर्ट एक बार फिर निगेटिव आने से राहत मिली है एसडीएम अतुल सिंग ने बताया कि गौकुल की छुट्टी कल होगी। पूर्व में चिन्हाकित 6 संक्रमित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होने पर इन्हें कन्टेनमेंट क्षेत्र से हटा लिया गया है । 14 जिले में 27 अप्रैल से 14 मई तक 13 राज्यों से एक हजार 658 प्रवासी मजदूर जिले में वापस आ चुके है । इसमें 767 बस से, 745 ट्रेन से और 146 अन्य साधनों से आये प्रवासी मजदूरों की संख्या शामिल है । श्रमिक ट्रांजिट सेंटर के सहायक नोडल अधिकारी जी.एल.साहू ने बताया कि तेलगांना राज्य से 608, महाराष्ट्र से 610, राजस्थान से 14, गुजरात से 305, आंध्रप्रदेश से 10, केरल से 81, छत्तीसगढ़ से 7, तमिलनाडु व हरियाणा से एक-एक, बिहार से 3, पंजाब से 10, कर्नाटक से 16 और उड़ीसा से 2 प्रवासी श्रमिक लौटकर छिन्दवाड़ा आ चुके हैं ।


खबरें और भी हैं