क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश पटवारी संघ लंबित मांगों को लेकर सरकार से नाराज है । मांगे पूरी नहीं होने से नाराज मध्य प्रदेश पटवारी संघ तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेगा । पटवारी संघ के संभागीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर नगर ने बताया कि 23 अगस्त से 26 अगस्त तक वे तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे । उनकी मांग है कि पटवारियों को 28 सौ रूपए ग्रेड पे समयमान वेतनमान गृह भाड़ा भत्ता सहित अन्य सुविधाएं दी जाएं । यह उनकी वर्षों पुरानी मांग है । नगर ने बताया कि पटवारी संघ के सामूहिक अवकाश पर रहने से सीमांकन नामांतरण बंटवारे सहित कई बड़े काम प्रभावित होंगे ।