क्षेत्रीय
कांग्रेस ने राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में पंचायती राज प्रतिनिधियों का सम्मेलन बुलाया था. सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को जीत का मंत्र दिया। पीसीसी चीफ ने कहा कि सम्मेलन बीजेपी सरकार की दमनकारी नीतियों से पीड़ित जनप्रतिनिधियों के लिए आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाला समय हमारा है. प्रदेश में कांग्रेस की फिर जीत होगी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को आने वाले सात-आठ महीने आक्रामक होने की सीख दी. उन्होंने कहा कि लापरवाह अफसरों से कहिए कि हम भी हिसाब लेंगे हमारी भी चक्की चलेगी।