क्षेत्रीय
07-Jan-2020

जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील सोमवार को बुधनी पहुचे जहां वर्धमान फैब्रिक्स स्थित अरविंदो स्कूल में अनुसूचित जाति छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को स्वेटर वितरित किए। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि 15 साल से जिस विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले मुख्यमंत्री रहे उस विधानसभा में अस्पताल शिक्षा तथा रोजगार की स्थिति बदतर है। वही कलेक्टर अजय गुप्ता ने कहा कि जिले में चुनिंदा स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर के काम में वर्धमान से सहयोग से तेजी लानी है। वहीं प्रभारी मंत्री ने रतनपुर में गौशाला का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शशीन्द्र चौहान, जिला पंचायत सीईओ अरुण विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं