सचिन तेंदुलकर की फोटो का गलत इस्तेमाल! धारा 426 465 और 500 के तहत मामला दर्ज नाम और फोटो के गलत इस्तेमाल पर पुलिस में शिकायत पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने नाम और फोटो का गलत इस्तेमाल करने को लेकर पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया कि कुछ लोग सचिन के नाम से फर्जी एड चलाकर लोगों को ठग रहे हैं। मुंबई पुलिस साइबर सेल द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 426 465 और 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू कर्नाटक विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक कांग्रेस 118 भाजपा 73 जेडीएस 25 और अन्य 8 सीटों पर आगे है। यानी कांग्रेस अभी बहुमत के आंकड़े 113 के पार चल रही है। कांग्रेस को 43.2% भाजपा को 36% और जेडीएस को 13% वोट मिलते दिख रहे हैं। जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पुलिस की ताकत बढ़ा दी जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी में हाल ही में हुई आतंकी वारदातों के बाद केंद्र ने जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पुलिस की ताकत बढ़ा दी है। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर आतंकी घुसपैठ रोकने के लिए 42 नई पुलिस चौकियां बनाई जा रही हैं। सेकंड लेवल की एंटी इन्फिल्ट्रेशन ग्रिड को मजबूत करने के लिए बनाई जा रही इन चौकियों में पुलिस कर्मियों के लिए 600 से ज्यादा पोस्ट को मंजूरी दी गई है। लोकसभा उपचुनाव कांग्रेस के गढ़ में AAP का दबदबा जालंधर लोकसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। काउंटिंग के दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू की लीड लगातार बढ़ रही है। इस वक्त वह कांग्रेस से करीब 42 हजार वोटों से आगे हो चुके हैं। इसे देखते हुए AAP वर्करों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।