क्षेत्रीय
03-Mar-2023

1. तो जिन्ना का कोई वंशज नहीं बचता: गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज चांद में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए खुलकर अपने विचार रखें। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में उदारता है यदि उदारता नहीं होती तो कोई जिन्ना का वंशज नहीं बचता सर तन से जुदा करने वाले नारे लगाने वाला कोई नहीं बचता उन्होंने कहा कि ताजिया पर हम पत्थर नहीं फेंकते हैं लेकिन जब रामनवमी का जुलूस निकलता है तो पत्थर क्यों फेंके जाते हैं। शिवरात्रि में शंकर जी की बारात लालगांव से नहीं तो क्या पाकिस्तान से निकाले। सब्र की परीक्षा मत लो। गौरतलब है कि हाल ही में लाल गांव में शिवरात्रि के दौरान शोभा यात्रा को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसके बाद आज चांद में पहली बार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचे। जिन्होंने जनसभा को संबोधित किया। 2. विदेशों में जाकर राहुल गांधी देश को दे रहे गाली : केंद्रीय मंत्री केंद्रीय गृह मंत्री गिरिराज सिंह आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की योजनाओं को लेकर समीक्षा करने पहुंचे जहां पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं के संबंध में अधिकारियों से सवाल जवाब किए और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि राहुल गांधी कैंब्रिज में जाकर देश के प्रधानमंत्री को गाली देते हैं। यह गाली भारत देश को दी जा रही है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी सदन के अंदर तर्क पूर्ण जवाब नहीं देते हैं और विदेशों में जाकर प्रधानमंत्री को गाली दे रहे हैं। 3. 230 सीटों पर होगा चमत्कार कमलनाथ की गलतफहमी होगी दूर केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह गुरुवार की देर शाम छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले जाम सांवली स्थित चमत्कारिक हनुमान मंदिर में दर्शन किए इसके बाद वे छिंदवाड़ा शहर के सर्किट हाउस पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इस बार भाजपा का संगठन तन मन धन से सभी कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव लड़ेगा और छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीट को जीतेगा। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर चमत्कार होगा। कमलनाथ की गलतफहमी दूर होगी। 4. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को लेकर निगम में हंगामा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 13 मार्च को नगर पालिक निगम के तत्वाधान में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसके हितग्राही आज फॉर्म जमा करने के लिए निगम कार्यालय पहुंचे। जहां पर 27 फरवरी आखिरी तिथि होने का हवाला देते हुए हितग्राहियों का फॉर्म निगम द्वारा लिए जाने से इंकार कर दिया गया। इस बीच भाजपा नेता और पार्षद विजय पांडे हितग्राहियों के समर्थन में निगम कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने निगम कमिश्नर राहुल सिंह से चर्चा करते हुए आवेदकों के फॉर्म जमा करवाएं। 5. साईं मंदिर में मनाया स्थापना दिवस नोनिया करबल स्थित साईं मंदिर में मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। 6. टैक्स बार एसोसिएशन का हुआ सेमिनार टैक्स बार एसोसिएशन का नागपुर रोड स्थित एक निजी होटल में सेमिनार हुआ जिसमें टैक्स बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। 7. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम आज ज्ञापन सौंपा गया। जेल बगीचे में एक दिवसीय संकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन भी उनके द्वारा किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना था कि उनके संगठन के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन वृद्धि और नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन दिया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी उनकी मांगों की सुनवाई नहीं हो रही है यदि प्रदेश सरकार के द्वारा उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वे जल्द उग्र आंदोलन करेंगे। 8. आसाराम की रिहाई की मांग कथावाचक आसाराम बापू की रिहाई की मांग को लेकर अखिल भारतीय नारी रक्षा मंच के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उन्होंने 44 करोड़ साधकों की धार्मिक आस्था का हवाला देते हुए कथावाचक आसाराम बापू को रिहा किए जाने की मांग की। 9. रेलवे डीआरएम ने लिया व्यवस्थाओ का जायजा लिया रेलवे डीआरएम मनिंदर उप्पल आज निरीक्षण पर छिंदवाड़ा स्टेशन पहुंचे जहां पर उन्होंने व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उनके द्वारा छिंदवाड़ा से सिवनी तक चल रहे कार्यों का अवलोकन किया गया। इस दौरान मीडिया से भी उन्होंने चर्चा की.


खबरें और भी हैं