खेल
20-Jul-2020

1 इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जारी है. दूसरे टेस्ट मैच के चैथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट गंवा कर 37 रन बनाए. 2 इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली के लिए लगाए गए सख्त पृथकवास प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया. साथ ही उन्हें आधिकारिक लिखित चेतावनी भी दी गई. 3 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के बोर्ड की सोमवार को ऑनलाइन होने वाली बैठक में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के भविष्य को लेकर निर्णायक दौर की चर्चा होगी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि इसे स्थगित किया जाएगा जिससे कि इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन हो सके. 4 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने अंपायर्स के फैसले की समीक्षा प्रणाली में आमूलचूल बदलाव की मांग करते हुए कहा है कि ये खिलाड़ियों के विरोध को बढ़ावा देता है. 5 भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स इस समय हर फॉर्मेट में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर हैं. स्टोक्स ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 176 रनों की शानदार पारी खेल अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया


खबरें और भी हैं